बरेली (ब्यूरो)।

युवक की हत्या के बाद उसका शव आंवला सांसद की कोठी के पास फेंक दिया। सुबह खाली प्लाट में हाथ-पैर बंधा हुआ शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रात से लापता था युवक
कैंट थाना क्षेत्र के झील गौटिया का रहने वाला 30 वर्षीय हरीओम पटेल पुत्र स्व। शिव प्रसाद रेता बजरी की दुकान पर काम करता था। वेडनेसडे की रात करीब आठ बजे वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था। हरीओम अक्सर टहलने निकल जाता था। इसी वजह से घर वालों ने पूरी रात न आने पर गंभीरता से नहीं लिया।

कोठी के पास मिला शव
थर्सडे की सुबह कांधरपुर में आंवला सांसद धमेंन्द्र कश्यप की कोठी के पीछे कुछ दूरी पर एक खाली प्लाट में युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की। सूचना पर मृतक की मां बिंद्रा देवी ने शव की बेटे हरिओम के रूप में शिनाख्त की। जिसके बाद से ही घर में कोहराम चमा हुआ है।

यहा था क्राइम सीन
सुबह के समय खाली प्लाट पर शव पड़े होने की सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ पंकज श्रीवास्तव की मौजूदगी ने फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। खाली प्लाट में औंधे मुंह शव पड़ा हुआ था। मृतक के हाथ-पैर पीछे की और अंगोछे और शर्ट से बंधे हुए थे। मृतक के होठ पर चोट का निशान था, माथे पर भी खरोंच थी। इसके साथ ही उसकी पीठ पर भी मामूली चोट के निशान के साथ नाक से खून निकल रहा था। पूरे शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं थी। जिससे मौत हो सकती हो। शुरुआती जांच पड़ताल में युवक की गला दबाकर हत्या की आंशका जताई जा रही है।

अवैध संबंधों की आशंका
प्राथमिक जांच पड़ताल में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मृतक के परिजनों ने भी किसी से रंजिश होने से इंकार कर दिया। पूछताछ में मृतक के चाचा काली चरण ने बताया कि अक्सर हरिओम रात में घर नहीं आता था। ऐसे में पुलिस आशंका जा रही है कि युवक के अवैध संबंधों में हत्या हो सकती है। आंशका जताई जा रही है कि हरिओम रात मे अपने घर पर न रहकर किसी दूसरे के घर पर जरूर रात बिताता होगा। ऐसे में वहीं उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया है। वहीं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि हरिओम की मौके पर ही हत्या की गई हो।

नहीं चलता था फोन
पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक हरिओम मोबाइल फोन नहीं चलाता था। जिस वजह से पुलिस को खुलासे में दिक्कत आ रही है, क्योंकि मोबाइल फोन से काफी हद तक पुलिस को घटना का खुलासा करने में मदद मिल जाती है। लेकिन इस केस में पुलिस को मुखबिर तंत्र एक्टिव करना होगा। इसके साथ लोगों से पूछताछ भी करती होगी।

जुआरियों ने तो नहीं कर दिया कत्ल
कांधरपुर में जिस जगह पर हरिओम की लाश मिली है। वहां पर आसपास दिन से लेकर रात तक जुआ होता है। चर्चा है कि पूरा खेल पुलिस की सेटिंग से ही होता है। जिस वजह से पुलिस मौके पर नहीं जाती है। हरिओम घर न जाकर क्षेत्र में ही घूमता रहता था। आशंका जताई जा रही है कि जुआरियों ने कहीं किसी विवाद के बाद तो उसकी हत्या नहीं कर दी।



कांधरपुर में युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के हाथ पैर दोनों ही पीछे की ओर बंधे हुए थे। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
पंकज श्रीवास्तव, सीओ फस्र्ट