बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन क्राइम अराउंड जंक्शन का बड़ा असर हुआ है। टे्रेन के अंदर और रेलवे जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में होने वाली घटनाओं को डीआरएम राज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी मामलों में जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है। इसके बाद से ही कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है। कैंपेन चलने के बाद से ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस जंक्शन पर आने वाले संदिग्धों को लगातार चेक कर रही है।

ट्रेन से हो रही शराब की तस्करी, बोतलें बरामद
बता दें कि टे्रेन में शराब परोसने और शराब की तस्करी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर सेटरडे को पुख्ता मुहर लग गई। अमरनाथ एक्सप्रेस के एवन कोच में पांच नंबर बर्थ पर कोच टीटीई प्रदीप कुमार को एक लावारिस बैग मिला। इसकी जानकारी टीटीई प्रदीप कुमार ने रेलवे के कंट्रेाल रूम को दी। कंट्रोल रूम से इसकी जानकारी जीआरपी के पास पहुंची। जंक्शन पर एएसआई विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज शर्मा के साथ ट्रेन को अटेंड किया। टे्रन के एवन कोच के शौचालय से लावारिस बैग को कब्जे में लेकर चेक किया। उसे खोल कर देखा तो उस में 13 शराब की बोतलें बरामद हुईं। सारी बोतलें सील बंद थीं। इसकी जानकारी आरपीएफ ने आबकारी इंस्पेक्टर विशाल भारती को देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची आबकारी टीम शराब की बोतलें सील कर अपने साथ ले गई।

वैगन डिरेल मामले में भी की जांच
डीआरएम राजकुमार सिंह ने सेटरडे की रात मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल होने के मामले में भी जांच की। उन्होंने सीनियर टेक्नीशियन प्रशांत शर्मा के साथ ही पूरी टेक्नीशियन टीम के साथ तीन नंबर लाइन के प्वॉइंट नंबर 24 का निरीक्षण भी किया। वहां पर उन प्वॉइंटस को देखा, जहां सेटरडे की रात मालगाड़ी के वैगन डिरेल हुए थे। दोनों वैगन्स के व्हील्स का मेजरमेंट होना है। रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम से भी डीआरएम ने कई सवाल किए। लाइन डिरेलमेंट के चलते कमजोर हुई है, जिस वजह से इस पर 45 किलोमीटर प्रति घंटा का कॉशन लगाया गया है। डीआरएम राजकुमार ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जांच कराई जा रही है। दोषी मिलने वालों पर कार्रवाई तय है। वैगन डिरेल होने की जांच पूरी नहीं हुई है। पटरी की मरम्मत के काम की गुणवत्ता देखी गई है।
-राजकुमार सिंह, डीआरएम

महाकाल एक्सप्रेस में उठा धुंआ, हडक़ंप
वेडनेसडे की सुबह बरेली जंक्शन से इंदौर जाने वाली वीकली महाकाल एक्सपे्रस का पॉवर ब्रेक चलती ट्रेन के समय जाम हो गया। इस से धुआं निकलने लगा। इसकी जानकारी लोको पायलट ने बिशारतगंज स्टेशन पर देने के साथ ही अन्य रेलवे अधिकारियों को भी दी, जिससे अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। लोको पायलट ने बिशारतगंज स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर दी। सूचना के बाद तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया और जांच पड़ताल की। इस दौरान पता चला कि पॉवर ब्रेक लगा रह जाने की वजह से ऐसा हुआ है। इसके बाद अध्ािकारियों ने राहत की सांस ली। करीब एक घंटे तक ट्रेन बिशारतगंज जंक्शन पर खड़ी रही। टीम की फाइनल रिपोर्ट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।