बरेली (ब्यूरो)। महंगी और लग्जरी कार चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सोमवार को कोतवाली पुलिस ने राजफाश किया था। पांच सदस्यों को पकड़ा था। बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम की ओर से लिखी गई प्राथमिकी में गिरोह के कुल 11 सदस्यों को नामजद किया गया है। इसमें गैंग का सरगना समेत दो महिलाओं का नाम भी खोला गया है। आरोपित अलग-अलग राज्यों से वाहन को चुराया करते थे।

आरोपितों की तलाश शुरू
आरोपितों के पास से पुलिस करीब पांच लाख रुपये के इक्यूपमेंट बरामद किए। इसमें एक से 1.5 लाख रुपये तक के कई सेंसर के साथ टेबलेट आदि भी थे। इन्हीं सेंसरों और टेबलेट की मदद से किसी भी कार के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर उसे ब्रेक किया जाता था। आरोपितों के पास चोरी की तीन कार भी बरामद हुई हैं। सभी को जेल भेजा गया है। इधर, दूसरी ओर पुलिस ने कार चोरी गैंग के सदस्यों में से लविश चौधरी, भवगंत ङ्क्षसह, जतिन वर्मा, समीर वर्माा, प्रवेश वर्मा, अनूप, सोनू मिश्रा, मुकेश , बलवंत, मंजू वर्मा और रितिका के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है। हालांकि, इसमें से सीमर वर्मा, प्रवेेश वर्मा, जतिन वर्मा, भवगंत ङ्क्षसह और लविश चौधरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

स दर्ज कराया
चार अक्टूबर को रामपुर गार्डन से पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता पंकज कुमार व एक व्यापारी मनीष मित्तल की कार चोरी हो गई। दोनों ने कोतवाली में प्राथमिकी पंजीकृत कराई। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को आरोपितों की लोकेशन के बारे में धीरे-धीरे जानकारी मिलती रही। सोमवार को गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा। इसके बाद पूछताछ में उसने अन्य आरोपितों के नाम भी खोल दिए। इसके बाद पुलिस ने अलीगढ़ के अकराबाद निवासी लविश चौधरी, बदायूं के बिल्सी निवासी जतिन वर्मा उर्फ जीतू, समीर और प्रवेश वर्मा उर्फ सेठी उर्फ लाला उर्फ गुरु और रामपुर गार्डन स्थित वीर जी चाबी वाले के बलवंत ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्जन ::
सभी आरोपितों की तालश जारी है, गिरफ्तारी के लिए टीमे बना दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
-- राहुल ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर क्राइम।