बरेली (ब्यूरो)। बार-बार ट्रैफिक नियम तोडऩे के मामले में अब वाहन चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस गंवाना होगा। पुलिस ने ऐसे 712 वाहन चालकों को चिह्नित कर लिया है। इनकी रिपोर्ट पुलिस ने आरटीओ कार्यालय को भेज दी है। जल्द ही अब चिह्नित सभी वाहन चालकों का डीएल कैंसल कर दिया जाएगा।

3 माह में 10 चालान
ट्रैफिक पुलिस ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का आकड़ा जुटाया था। इन तीन माह में जिन वाहनों के तीन से ज्यादा चालान हुए हैं। उन वाहन चालकों को इस कार्रवाई में रखा गया है। चालान के मामले में एक टू व्हीलर ने सब को पीछे छोड़ दिया। उसके एक या दो नहीं, बल्कि 90 दिनों में 10 चालान किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा देखकर खुद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी चौंक गए। यह ही नहीं चालान की इस कार्रवाई में दो लोग ऐसे भी हैं, जिनके तीन माह में नौ और आठ चालान हुए हैं।

हेलमेट पर सबसे ज्यादा कार्रवाई
जिन 712 वाहन चालकोंं का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें सब से ज्यादा दो पहिया वाहन चालक शामिल है। इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई की गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्टॉप लाइन क्रॉस करने वालों पर कार्रवाई हुई है।

वाहन नंबरों से ट्रेस होंगे चालक
बार-बार यातायात नियम तोडऩे वालों के वाहन नंबर से चालान हुए हैं। इन सभी नंबरों को पुलिस ने आरटीओ को भेज दिया है। अब आरटीओ ऐसे वाहन स्वामियों को चिह्नित करेगा। इसके बाद उनका लाईसेंस ट्रेस करने के बाद कैंसल कर दिया जाएगा। पहली बार लाइसेंस तीन माह के लिए कैंसल होता है। इसके बाद भी अगर चालान होता रहा तो हमेशा के लिए उसे निरस्त कर दिया जाता है।

जान भी बचाता है हेलमेट
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट हर हाल में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट चालान होने से तो बचाता ही है, कई बार चालक की जान भी बचाता है। उन्होंने कहा कि हेलमेट न लगाने की स्थिति में वाहन चालक को कभी-कभी जान भी गंवानी पड़ जाती है।

ई-रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि ई-रिक्शा को काफी संख्या में नाबालिग भी चला रहे हैं। उनके खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही बार-बार ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों ई-रिक्शा चालकों के डीएल कैंसिल कराने की कार्रवाई भी की जाएगी।

तीन माह में तीन से ज्यादा बार यातायात नियम तोडऩे वाले 712 वाहनों को चिह्नित किया गया है। इन सभी वाहन चालकों के डील कैंसल कराने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी गई है।
घुले सुशील चन्द्रभान, एसएसपी