बरेली (ब्यूरो)। मक्का में 25 भारतीय को फंसवाने वाली उमराह एजेंसी की कुंडली खंगालने में खुफिया टीमें जुट गई हैं। अफसरों के संज्ञान लेने के बाद बारादरी पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कोलकाता के ट्रैवल एजेंसी के संचालक ने पुलिस को व्हाट््सअप के माध्यम जरिए धोखाधड़ी करने वाली उमराह ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।

अलर्ट हो गईं टीम
बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में 25 भारतीयों के मक्का में फंसे होने की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस और खुफिया टीम्स अलर्ट हो गई हैं। सुबह ही दो खुफिया टीम बारादरी थाने पहुंचीं। वहां पर पूरे मामले की जानकारी की। इसके बाद खुफिया एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गईं। खुफिया विभाग की टीम पीलीभीत बाईपास रोड उस जगह भी पहुंची, जहां पर अब तक ट्रैवल एजेंसी का ठिकाना था। फिलहाल टीमें ट्रैवल एजेंसी की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि टीमों को कई क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर आगे काम किया जा रहा है।

यह था पूरा मामला
बता दें कि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के रहने वाले अब्दुल रहमान ने अपने दोस्त मोहम्मद शाहबाज के एक्स अकांउट से बरेली पुलिस से शिकायत की थी कि बारादरी के पीलीभीत रोड पर एक उमराह एजेंसी के जरिए उसने पांच लोगों को उमराह कराने के लिए पैसे दिए थे। इसके बाद बरेली की एजेंसी ने कोलकाता के पांच लोगों के साथ कुल 25 लोगों को भेजा है। उनके वहां पर न रुकने और खाने-पीने का इंतजाम नहीं कराया गया है। इसके साथ ही उनको रिटर्न टिकट भी नहीं दिया गया है। इस वजह से सभी लोग मक्का में जाकर फंस गए। इस मामले में शिकायत करने वाले अब्दुल रहमान से मक्का में फंसे लोगों की वीडियो भी शेयर की थी, जिसके अब पुलिस हरकत में आ गई है।

कर रहे कार्रवाई
बारादरी इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उमराह कंपनी जहां से चलती थी फिलहाल वहां से नहीं चल रही है। एजेंसी के बारे में जानकारी की जा रही है। क्लू मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


मामला गंभीर है। एक्स पर शिकायत आई थी। इस मामले में जांच कराई जा रही है। शिकायत सही पाने जाने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी