बरेली (ब्यूरो) ! बरेली दो वर्ष तक छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ चौपला स्थित शिव मंदिर बूथ पर सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने दो साल तक के बच्चों को पोलियो, ओपीवी ड्रॉप पिलाकर किया। इस अभियान में 19,445 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं 5,533 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा।

दूसरा चरण चार से 11 अप्रैल तक चलेगा

मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण चार से 11 अप्रैल तक चलेगा। इस बारे में सीएमओ डा। बलबीर ङ्क्षसह ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना है। सीएमओ ने गर्भवती एवं दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की। अवश्य कराएं। अभियान में ईट भ_ों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत ग्यारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जाएंगे। इस दौरान एसीएमओ डा। अशोक कुमार, यूनिसेफ के मंडल समन्वयक आरिफ हसन, यूनिसेफ के जिला समन्वयक इरशाद हसन खान आदि रहे।