बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय प्राइज मनी सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का टयूजडे को शुभारंभ किया गया। इसमें टोटल 14 मंडलों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी आईएएस जगप्रवेश और पूर्व डिप्टी मेयर अतुल कपूर रहे।

प्रयागराज का दबदबा
मैच की शुरुआत बहुत ही इंटरेस्टिंग फाइट के साथ हुई, जहां हर कोई एक-दूसरे पर हावी दिखाई दे रहा था। पहला मैच 52-56 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हुआ था। इसमें आयोध्या के शिवांशु विश्वकर्मा ने विनर रहे। दूसरा मैच 56 से 60 किलोग्राम कैटेगरी में खेला गया। इसमें लखनऊ के अमित कनौजिया ने 5-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच वाराणसी और मुरादाबाद के बीच खेला गया, जो 56 से 60 केजी वेट कैटेगरी में खेला गया। इसमें आसिफ मेंहदी जैदी ने मोहित पाराशर को पराजित किया। 60 से 64 किलोग्राम कैटेगरी में झांसी के हर्ष तोमर ने जीत हासिल की। 46 से 49 वेट कैटेगरी में मुरादाबाद के जुनैद ने 5-0 से और प्रयागराज के अमन पाल ने भी जीत हासिल की। इसके अलावा 49 से 52 कैटेगरी में प्रयागराज के शिवम कुमार ने 5-0 से मैच अपने नाम किया।

बिना लड़े बने विनर
प्रतियोगिता में एक मैच ऐसा भी हुआ, जहां कानपुर के अविरल मिश्रा बिना लड़े ही मैच जीत गए। हुआ यूं कि यह मैच 64 से 69 केजी वेट कैटेगरी में खेला जाना था, लेकिन अविरल के अपोनेंट यानी मेरठ से अनुभव कुमार ने मैच से ही बैकआउट कर लिया। इस कारण उन्हें वन साइडेड विनर डिक्लेयर कर दिया गया।

कई कैटेगरी में हुआ मैच
मैच में अलग-अलग कैटेगरी में टोटल आठ मैच खेले गए। शुरुआती मैच 46 किलोग्राम वेट कैटेगरी से शुरू हुआ, जोकि मैक्सिमम 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी तक रहा। इसके अलावा आरएसओ जितेंद्र ने बताया कि सभी आए हुए प्लेयर्स के रहने का इंतजाम स्टेडियम के हॉस्टल और गुरु गोविंद सिंह स्कूल में किया गया है। प्रतियोगिता में 18 कमिश्नरीज के प्लेयर्स को पार्टीसिपेट करना था, लेकिन चार कमिश्नरीज से प्लेयर्स कंप्टीशन में सम्मिलित होने नहीं आ सके। ऐसे में कुल 14 कमिश्नरीज के प्लेयर्स के बीच ही मुकाबले खेले जा सके।

ये कमिश्नरीज हुई शामिल
अयोध्या
प्रयागराज
वाराणसी
विंध्याचल
चित्रकूट धाम
लखनऊ
गोरखपुर
आजमगढ़
सहारनपुर
अलीगढ़
देवीपाटन
मेरठ
आगरा
बरेली

ये रहे जज
मैच में जज का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है। ऐसे में हर कमिश्नरी से जज या रेफरी को इन्वाइट किया गया। इसमें मनमोहन वर्मा, आकिब कुरैशी, मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, आशीष शर्मा, विपिन कुमार, शिशुुपाल चाहर, राकेश चाहर, कविता गौड़ा, आंचल साहू, गौरव राजपूत, देवेंद्र कुमार जज की भूमिका में रहे।

ये रहे उपस्थित
आरएसओ जितेंद्र यादव, मुकेश कुमार यादव, सोनेंद्र श्रोतिया, राजेश यादव, नीलू पांडेय, शिल्पा, कमल किशोर, अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।
लंबे समय बाद हो रहा मैच
शहर में बॉक्सिंग का क्रेज तो तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन बॉक्सिंग पर लंबे समय से इतना फोकस नहीं किया जा रहा था। 2023 से पहले यहां बॉक्सिंग खेलने वाले लोग तो थे, पर कोई प्रतियोगिता नहीं होती थी। ऐसे में 2023 के बाद यह बॉक्सिंग की दूसरी प्रतियोगिता हो रही है।

मैैं पहली बार बॉक्सिंग में सीनियर चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट कर रहा हूं। यह मैच बहुत ही एक्साइटिंग रहा। इसके अलावा आने वाले मैच में इसी तरह जीतेंगे।
आसिफ मेहंदी जैदी, प्लेयर

बॉक्सिंग मेरा पहला प्यार है। मैंने पहले भी नेशनल मैच खेले हुए हैैं। इसके अलावा मैैं तीन साल से इस गेम के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं।
मो। जुनैद मलिक, प्लेयर

मैच में या तो जीत होती है या फिर हार। कई बार मैच के दौरान हम लोगों को ब्लड भी निकल आता है, लेकिन जीत की चाह में कितना भी खून निकले, आई डोंंट केयर।
शिवम कुमार, प्लेयर