- होली के बाद मतगणना हुई तो डिस्ट्रिक्ट में बवाल की जताई संभावना

>BAREILLY: एक ओर जहां तमाम लोगों को 11 मार्च को विधानसभा चुनाव की काउंटिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है तो वहीं बरेली के एक समाजसेवी संगठन जनसेवा टीम ने मतगणना की डेट आगे बढ़ाने की मांग उठाई है। संगठन ने चुनाव आयोग को सम्बोधित ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डेट आगे बढ़ाने की मांग और वजह को देखते हुए ज्ञापन को मुख्य चुनाव आयोग तक भेजने की बात कही। ।

डीएम को सौंपा ज्ञापन

टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी के नेतृत्व में ट्यूजडे को जिलाधिकारी आवास पर डीएम सुरेंद्र सिंह से जनसेवियों ने मुलाकात की। टीम का कहना है कि चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना की तिथि चुनाव आयोग ने 11 मार्च निर्धारित की है। जबकि 12 और 13 मार्च को पूरे भारत में होली का पर्व मनाया जाएगा। बरेली में पूर्व में कुछ घटनाएं रंग डालने को लेकर विवाद का कारण बन चुकी हैं। जिसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। कहा कि चुनाव में एक दूसरी पार्टियों के समर्थक आपस में रंजिश मान लेते हैं। असामाजिक तत्वों के मंसूबे कामयाब न हो सकें। ऐसे में उन्होंने करीब 7 दिन मतगणना की डेट बढ़ाने की मांग की है। जनसेवा टीम ने कहा कि यदि डेट आगे बढ़ती है तो किसी तरह के बवाल की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।