एसएसई व खलासी के बीच विवाद, मुरादाबाद डिवीजन ने हेल्पर को किया सस्पेंड

BAREILLY:

जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों व कर्मचारी के बीच मारपीट व हाथापाई की घटना एक बार फिर दोहराई गई। संडे को सुबह 10 बजे रेलवे के टीआरडी सेक्शन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर वीपी यादव और खलासी खान मेराज अंसारी के बीच टीआरडी विभाग में विवाद हो गया। खलासी ने टीए भुगतान को लेकर इंजीनियर से नाराजगी जताई। विवाद जल्द ही बढ़कर मारपीट की नौबत तक पहुंच गया। हंगामा होते ही मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। इससे पहले पिछले साल भी एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर व कर्मचारी नेता के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है। जिसमें रेलवे इंजीनियर की कंप्लेन पर कर्मचारी नेता को जेल हो गई थी।

सस्पेंड हाेगा हेल्पर

रेलवे इंजीनियर का आरोप है कि संडे सुबह वह अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। इस दौरान हेल्पर केबिन में पहुंचा और भुगतान को लेकर हंगामा करने लगा। विरोध करने पर हेल्पर ने हाथापाई के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं हेल्पर खान मेराज अंसारी का कहना है कि वह बिल भुगतान की कंप्लेन करने पहुंचा था। रेलवे इंजीनियर संग मारपीट के आरोप गलत हैं। जंक्शन पर कर्मचारी के रेलवे इंजीनियर को पीट देने की जानकारी होते ही मुरादाबाद डिवीजन में भी हड़कंप मच गया। मुरादाबाद डिवीजन ने हेल्पर खलासी को अधिकारी संग मारपीट करने के मामले में सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

----------------------------