बरेली( ब्यूरो) । एनआर मुरादाबाद मंडल की बरेली जंक्शन से मुरादाबाद के बीच वाया चंदौसी चलने वाली पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार से चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने इस ट्रेन को बंद कर दिया था। मुरादाबाद मंडल की ओर से इस ट्रेन को शुरू करने के लिए अनुमति मांगी गई थी। जिसे रेल बोर्ड ने हरी झंडी पूर्व में ही दे दी थी। जिसके बाद अब शुक्रवार 14 जनवरी से इस ट्रेन का एक बार फिर से संचालन शुरू होने जा रहा है।

रेलवे अब धीरे-धीरे बंद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर ङ्क्षसह के मुताबिक शुक्रवार से बरेली-मुरादाबाद-बरेली 04365/04366 पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कि जा सकेगी। रेलवे प्रशासन ने एमएसटी और क्यूएसटी से सफर करने की अनुमति पूर्व में ही अनारक्षित ट्रेनों के लिए दे दी थी। फिलहाल रेलवे इस ट्रेन को शून्य नंबर लगा स्पेशल के रूप में संचालित करने जा रहा है। इस ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का साधारण किराया देना होगा। बरेली जंक्शन से दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन रामगंगा, बिशारतगंज, निसोई, आंवला, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी। वहीं मुरादाबाद से यह ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे चलकर दोपहर 12 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।