बरेली (ब्यूरो) i नगर निगम किस प्रकार शहर को स्मार्ट बना रहा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सैटरडे को केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई स्वच्छता रैंकिंग में बरेली नगर निगम चार पायदान नीचे आ गया है। वहीं शहर भी गंदगी के आगोश में है। सैटरडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो पता लगा कि शहर के कई एरिया में पिछले कई दिनों से कूड़ा नहीं उठ रहा है। वहीं चौराहों पर भीषण गंदगी फैली हुई है। स्वच्छता के पायदान पर फेल होने की वजह कहीं शहर के मोहल्लों और सड़कों पर पसरी गंदगी तो ही नहीं है।

सीन 1 जाटवपुरा
कई दिन से नहीं उठा कूड़ा
दोपहर करीब एक बजे टीम शहर के मोहल्ला जाटवपुरा पहुंची। यहां नगर निगम की ओर से पटेल छात्रावास के पास रखा डस्टबिन कूड़े से भरा मिला। आसपास के लोगों ने बताया क पिछले कई दिन से कूड़ा नहीं उठाया गया है, कई बार नगर निगम को कूड़ा उठाने की सूचना भी दी बावजूद इसके कूड़ा नहीं उठाया गया। वहीं गंगापुर स्थित रोड को ही लोगों ने डलावघर बना दिया हैं, लेकिन नगर निगम अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं।

सीन टू 2
खाली प्लॉट में डाल रहे कूड़ा
टीम करीब डेढ़ बजे कर्मचारी नगर पहुंची। यहां सड़क के किनारे ही लोग खाली प्लॉट में घरों का कूड़ा फेंक दे रहे हैं जिससे प्लॉट में गंदगी का ढेर लग गया है। कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का उस रोड से गुजरना दूभर हो गया है। हैरत की बात तो यह है कर्मचारी नगर के मोहल्लों में कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ां डेली जाती है लेकिन इस गंदगी के ढेर की ओर किसी भी कर्मचारी की नजर नहीं पड़ती है।

सीन 3 जोगी नवादा
कूड़े से नाला चोक
मानसून के आगाज से पहले ही नगर निगम की ओर से सभी छोटे बड़े नालों को सफाई कराने का दावा पेश किया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। टीम करीब दो बजे शहर के मोहल्ला जोगी नवादा पहुंची यहां बने नाले की कई माह से सफाई नहीं की गई है जिस कारण नाला चोक हो गया है नाले में लोगों ने भारी मात्रा में पॉलीथिन में भरकर कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। जिससे नाला कई माह से चोक है।

सीन 4 शक्ति नगर
कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े के ढेर
टीम करीब तीन बजे शक्ति नगर पहुंची तो यहां सड़क पर ही जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखे। लोगों ने बताया कि यहां कूड़ेदान में कूड़ा डालने के बाद भी नगर निगम की ओर से समय पर कूड़ा नहीं उठाया जाता है। वहीं अगर नालियों की सफाई की जाती है तो गंदगी रोड पर डाल दी जा रही है गंदगी सूख जाने के बाद भी कोई इसे उठाने के लिए नहीं आता है।

धूल फांक रहे नये कूड़ादान
होटल रोहिला के ठीक सामने बने बिजलीघर वाली रोड पर नगर निगम की ओर से मंगवाए गए नये बड़े कूड़ादान कई माह से धूल फांक रहे हैं, जबकि शहर की सड़कों से कूड़ादान गायब हो गए हैं। ऐसे में लोग सड़कों पर ही कूड़ा डाल रहे हैं।


फैक्ट फाइल
- 80 वार्डो की संख्या शहर में
- 13 लाख के करीब शहर की आबादी
- 800 के करीब कूड़ा उठाने वाले छोटे वाहन
- 2 शिफ्टों में होती है शहर की सफाई
- 2200 के करीब सफाई कर्मचारी हैं नगर निगम में

लोगों की बात
पूरे सप्ताह में चार दिन की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है। लेकिन हर माह फीस पूरी दे रहे हैं। वहीं नालियां चोक पड़ी हुई हैं कहने के बाद भी कोई कर्मचारी निगम की ओर से नहीं आता है।
- एडवोकेट पवन गुप्ता, नवादा शेखान

घर से कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लॉट है यहां लोग कूड़ा फेंक रहे हैं इस बाबत शिकायत भी नगर निगम जाकर दर्ज कराई लेकिन कोई अधिकारी -कर्मचारी यहां नहीं आया।
- जय सिंह, माधोबाड़ी


घरों से कूड़ा समय पर उठाने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए निगम प्रशासन प्रयासरत है। आगामी वर्ष में नगर निगम की रैंकिंग में सुधार जरूर होगा।
अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त