बरेली (ब्यूरो)।आज के दौर में छोटे-बड़े सब लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कभी न कभी कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है। आज के दौर में मोबाइल का यूज सबसे ज्यादा बच्चे ही करते हैं। इसके चलते अब बच्चों को शुरू से ही इस दिशा में अवेयर करने की पहल करने का निर्णय लिया गया है। अब स्कूल और कॉलेजेज में स्टूडेंट्स को साइबर ठगी से बचने का पाठ पढ़ाया जाएगा। इंटरनेट पर किस तरह इस तरह की ठगी से बचें इसको लेकर पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये खास बातें
बच्चों को इंटरनेट के उपयोग के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बच्चों को बताया जाएगा कि इंटरनेट पर अपने पासवर्ड कैसे बनाएं और किस प्रकार उन्हें सेफ रखें। इसके अलावा इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे साइबर ठगी से बचा जा सके।

दूसरों को करेंगे अवेयर
शिक्षक नेता डॉ। विनोद शर्मा ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है। इससे बच्चे खुद सीख कर अपने आस-पास दूसरों को भी अवेयर कर सकेंगे। इसके लिए हर स्कूल और कॉलेज में बच्चों को क्लास में टीचर साइबर ठगी के बारे में जानकारी देंगे, जिससे बच्चे अवयर होंगे। टीचर बच्चों को साइबर ठगी से बचने के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 याद कराया जाएगा। उन्हें इसके विषय में बताया जाएगा कि अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाती है तो फौरन इस नंबर को डायल कर सूचना दें। इसके अलावा स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने को लेकर भी सलाह दी जाएगी।

दिए जाएंगे टिप्स
साइबर ठगी से हम जागरूकता से बच सकते हैं। बच्चों को हैल्पलाइन नंबर 1930 याद करवाया जाएगा। ठगी होने की दशा में बच्चे इस नंबर को डायल कर सूचना दे सकते हैं। स्कूल के ही टीचर बच्चों को ठगी से बचने के टिप्स देंगे।
शबीना परवीन, हेड टीचर

आज के दौर में साइबर ठगी की घटनाएं समाज में लगातार बढ़ रही हैं। अफसोस इस बात का है कि पढ़े-लिखे लोग ही सबसे ज्यादा साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। इससे बचने के लिए अब टीचर स्टूडेंट्स को अवेयर करेंगे।
डॉ। विनोद कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष, बरेली यूपी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ


साइबर ठगी से बच्चों को अवेयर करने के लिए स्कूल में टीचर्स स्टूडेंट्स को साइबर ठगी से बचने के टिप्स बताएंगे। यह एक अच्छी पहल होगी। बच्चे इससे सीख कर दूसरों को भी अवेयर कर सकेंगे।
संजय सिंह, बीएसए