बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू कैंपस में हॉस्टल के सामने बीफार्मा के तीन सीनियर्स ने दो साथी सीनियर के साथ मिलकर रैगिंग कर डाली। विरोध करने पर दोनों जूनियर छात्रों की सीनियर्स ने पिटाई कर दी। किसी तरह दोनों छात्रों ने वहां से भागकर जान बचाई। घटना 28 मई की रात आठ बजे करीब की बताई जा रही है। बुधवार सुबह दोनों छात्र परिजनों और जूनियर्स के साथ चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। हालांकि चीफ प्रॉक्टर एके सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना के बारे में एक्शन लिया जाएगा। फुटेज से देखकर तय होगा कि रैगिंग की है या फिर दोनों के बीच विवाद हुआ है।

खाना खाने के बाद की घटना
बीफार्मा फस्र्ट ईयर के दो छात्रा खाना खाने के बाद अपने हॉस्टल जा रहे थे। तभी नवीन हॉस्टल के सामने आ रहे तीन सीनियर ने दोनों छात्रों को रोक लिया। दोनों जूनियर छात्रों के साथ दो अन्य साथी भी थे, लेकिन उन्हें जाने दिया। जूनियर छात्रों का आरोप है कि वह कुछ समझ पाते इससे पहले तीनों सीनियर ने इंट्रो देने के लिए कहा। इंट्रो देने के बाद छात्र को ठीक से खड़े होने के लिए बोला और अपशब्द बोले। आरोप है कि जब जूनियर ने अपशब्द बोलने का विरोध किया तो उन्होंने एक जूनियर छात्र की पिटाई कर दी। जिससे उसके पीठ में भी चोटें लगी। दूसरे जूनियर छात्र को भी पीटा गया। किसी तरह दोनों जूनियर छात्र वहां से जान बचाकर भागे और हॉस्टल पहुंचे।

दहशत में छात्र
सीनियर के डरे दोनों छात्र लोकल के ही रहने वाले हैं। इसमें एक बहेड़ी तो दूसरा बरेली का है, जबकि आरोपी प्रयागराज, रायबरेली और एक बरेली का बताया जा रहा है। पीडि़त छात्रों का कहना है कि उन्होंने घटना जूनियर साथियों के साथ पेरेंट्स को बताई इसके बाद सुबह को पेरेंट्स और जूनियर साथी भी चीफ प्रॉक्टर के पास कंप्लेंट करने के लिए पहुंचे। जूनियर छात्रों का कहना था कि आरोपी सीनियर पर एक्शन लेना जरूरी है, ताकि वह दूसरे जूनियर के साथ ऐसा न करें।

तीन सदस्यीय कमेटी गठित
एमजेपीआरयू चीफ प्रॉक्टर प्रो। एके सिंह ने मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की। इस दौरान बीफार्मा प्रो। डॉ। एसबी तिवारी, डॉ। नीरज और डॉ। पवन को जांच सौंपी है। टीम दो दिन में जांच रिपोर्ट तैयार कर चीफ प्रॉक्टर एके सिंह को सौंपेगी। इसके बाद आरोपित छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

निकाली जाएगी फुटेज
दोनों पक्षों से पूछताछ के दौरान चीफ प्रॉक्टर ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की बात कही। इस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि जहां पर घटना बताई जा रही है वहां पर सीसीटीवी लगे हुए हैं और वर्क रहे हैं। इसके लिए टीम पहले सीसीटीवी फुटेज देखेगी उसके बाद जांच शुरू करेगी।

उंगली चबाने का आरोप
चीफ प्रॉक्टर ने जब टीम के साथ सीनियर से पूछताछ की तो उनका कहना था कि उन्होंने मारपीट नहीं की है। बल्कि जूनियर ने सीनियर की उंगली को दांत से काट लिया। बीच बचाव में दोनों लगे थे इसके लिए चाहे तो सीसीटीवी की फुटेज निकलवा ली जाए।

बीफार्मा फस्र्ट सेमेस्टर के दो छात्रों ने शिकायत की है कि सीनियर ने उनके साथ मारपीट की है। उनका कहना है कि रैगिंग की है। वहीं सीनियर का कहना है कि मारपीट नहीं हुई है न रैगिंग हुई है। जिस जगह घटना बताई जा रही है वहां पर सीसीटीवी लगे हैं फुटेज निकलवाई जा रही है। तीन सदस्यीय कमेट जांच कर रही है। दो दिन में जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-प्रो। एके सिंह, चीफ प्रॉक्टर एमजेपीआरयू