बरेली (ब्यूरो)। पुलिस का इस्तकबाल क्यूं गिरता है और पुलिस के पास जाने से आम लोग आज भी क्यूं बचते हैंं, यह चौकी और थानों में अक्सर होने वाली अमानवीय घटनाओं से समझा जा सकता है। कानून के इन भवनों में शिकायत लेकर पहुंचने वाले पीडि़तों तक की भावनाओं की यहां कोई कद्र नहीं होती है। यहां पीडि़त को भी कानून का हर रक्षक उसका मददगार सा नहीं लगता है। इसके पीछे की वजहों में बारादरी थाना के जगतपुर चौकी की यह घटना भी एक छोटी वजह है। इस चौकी के इंचार्ज पर एक दुष्कर्म पीडि़ता ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पूछताछ के बहाने उसे रात में चौकी पर बुलाते हैं और उसके साथ फिर अश्लील बातें करते हैं। इस मामले में पीडि़ता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय गुहार लगाई है।

झांसा देकर किया दुष्कर्म
बता दें कि पीडि़ता ने तीस अक्टूबर को जगतपुर के रहने वाले फर्नीचर कारीगर जावेद पुत्र आबिद के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए थे। इसके बाद वह शादी से मुकर गया। इसी मुकदमे की विवेचना जगतपुर चौकी इंचार्ज कर रहे है।

सात बजे बुलाते हैं
पीडि़ता का आरोप है कि जब से उसने मुकदमा दर्ज कराया है, तब से लेकर अब तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस मामले में हमेशा उसे ही ही चौकी पर बुलाया जाता रहा है। उसका आरोप है कि उसे यहां सात बजे ही बुलाया जाता है और फिर अकेले कमरे में बैठाकर घंटों तक अश्लील बातें की जाती हैं। ।

कोई गलत काम तो नहीं करती
पीडि़ता ने पुलिस ऑफिस में की शिकायत में कहा है कि बार-बार रात में चौकी पर बुलाए जाने से उसके आस-पास के लोग उसे गलत समझने लगे हैं। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में यह तक कहा है कि लोग उससे पूछने लगे हंै कि वह कहीं कोई गलत काम तो नहीं कर रही है। इससे पीडि़ता की समाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंच रही है।

धमकी दे रहा है आरोपित
दुष्कर्म पीडि़ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपित से मिली भगत कर ली है। जिस वजह से वह खुलेआम घूम रहा है। पुलिस ने उसे एक बार भी चौकी पर नहीं बुलाया और न ही कोई और कार्रवाई की है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ही आरोपित के हौसले बुलंद हैं। इससे ही वह खुलेआम घूमकर उसे जान से मारने तक की धमकी दे रहा है।

गर्भवती है दुष्कर्म पीडि़ता
दुष्कर्म पीडि़ता ने बताया कि वह साढ़े चार माह की गर्भवती है। इस वजह से उसे चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है। इसके बाद भी विवेचक उसे काफी पेशान करते हैं। बार बार उसे चौकी पर बुलाया जाता है। पीडि़ता ने कहा कि वह कोख में पल रहे बच्चे को जन्म देगी और मेहनत मजदूरी कर उसे पालेगी।

शौहर से कराया था तलाक
पीडि़ता का आरोप है कि उसकी शादी हो चुकी थी। इसके बाद भी आरोपित उसके पीछे पड़ा था। उसने शादी का वादा किया था। इसमें उसके घर वाले भी शामिल थे। आरोपित की बातों में आकर पीडि़ता ने पति से तालाक ले लिया। पति से तलाक लेने के बाद आरोपित भी शादी से मुकर गया।

पूर्व में भी लग चुके हंै आरोप
पहले भी पुलिस पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। फतेहगंज पूर्वी में एक महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा प्रेमनगर थाने की एक महिला ने पुलिस चौकी के एसआई अश्लील फोटो दिखाने का आरोप लगाया था। इश्क को लेकर भी थाने में पुलिस कर्मी कई बार आपस में ही भिड़ चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में बहेड़ी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के बीच आपसी रार इतनी बढ़ी कि गोली तक चल गई। इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में पुलिस चर्चा में रही है।

क्षेत्रवासी भी परेशान
पीडि़ता के साथ एसएसपी ऑफिस उसके आस-पास के लोग भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दारोगा क्षेत्र के लोगों को बिना वजह परेशान करता है। पीडि़तों के साथ अभद्रता तक की जाती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह बारादरी थाना इंस्पेक्टर से भी शिकायत कर चुके हैं।

जवाब देने से बचा चौकी इंचार्ज
दुष्कर्म पीडि़ता के आरोपों पर जब चौकी इंचार्ज से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वह पहले पीडि़ता के मुकदमे की जानकारी देने लगे। दोबारा आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पीडि़ता न तो नक्शा बनवा रही है और न ही मेडिकल करा रही है। आरोप पर कोई बात नहीं करते हुए चौकी इंचार्ज ने फोन काट दिया।

बोलीं सीओ, रेप के मामले में बयान देने नहीं आ रही महिला
महिला ने अपने रिश्तेदार पर दुराचार का मुकदमा लिखाया है। बार-बार कहने के बाद भी वादिनी मेडिकल और बयान देने नहीं आ रही है। वह खुद ही कार्रवाई कराने से बच रही है। दारोगा पर लगाया गया आरोप शुरुआती जांच में निराधार पाया गया है। विवेचना का निस्तारण न होने पर दारोगा ने डांट दिया होगा। जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता चौहान, सीओ थर्ड