बरेली (ब्यूरो)। फैशन वल्र्ड में आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैैं। ऐसे में कपड़ों से लेकर तरह-तरह की ज्वेलरी लोगों को दीवाना बना रही है। लुक को ग्लैमराइज करने के लिए ऑर्नामेंट्स एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहा है। गल्र्स के साथ-साथ ब्वायज में ज्वेलरी का क्रेज है। मार्केट में तरह-तरह की ज्वेलरी की होड़ मची हुई है, जहां गोल्ड नहीं बल्कि अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लोग ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैैं।

गोल्ड नहीं ऑक्सीडाइज्ड है पसंद
ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी हो या और कोई गोल्ड आइटम, लोगों के लिए अब ये सब पुरानी हो गई हैैं। कोई भी फंक्शन शादी, पार्टी और नॉर्मल वियर के लिए लोग ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को कैरी करके बाहर निकल रहे हैैं। ऑनलाइन मार्केट हो या फिर ऑफलाइन मार्केट हर तरफ लो और किफायती दामों में मिल जाती हैैं।

ब्वायज खरीद रहे नेकलेस
ग्रेंड व्यू की ओर से की गई रीसेंट रिसर्च में स्टेटस सामने आया है कि वूमेन का झुकाव इयररिंग्स की ओर बढ़ रहा है। वहीं मेन का इंटरेस्ट नेकलेस की ओर बढ़ा है। रिसर्च में एक ओर 3779 वूमेन को शामिल किया गया, जिसमें उनकी पसंदीदा ज्वेलरी की बात की गई, जिसमें टॉप फोर ज्वेलरी में 47 प्रतिशत वूमेन ने ब्रेसलेेट, 53 प्रतिशत ने रिंग्स, 64 प्रतिशत ने नेकलेस और 87 प्रतिशत वूमेन ने इयरिंग को सलैक्ट किया। साथ ही एक बात यह भी सामने आई कि 53 प्रतिशत वूमेन डेली बेसिस पर रिंग पहनती हैैं। रिसर्च में पाया गया कि भारत 10 में से तीसरे नंबर पर हैैं जहां ज्वेलरी मार्केट लोग सबसे ज्यादा ज्वेलरी पर स्पेंड करते हैैं।

कौन सी ज्वेलरी
मिरर वर्क झुमकी
मीनाकारी स्टड्स इयर रिंग
लॉन्ग चेन स्टाइल पर्ल इयर रिंग
अफगान ऑक्रीडाइज्ड ज्वेलरी
कुंदन स्टड ज्वेलरी
टर्किश टाइबल सेट
कॉटन थे्रड ज्वेलरी सेट

हर आउटफिट पर होता है फिट
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि 30 रुपए से लेकर 1000-2000 रुपए तक की ज्वेलरी मार्केट में आ रही हैं। लोग उन्हें बड़ी ही चाव से पहन रहे हैैं। रेगुलर वेयर हो या फिर पार्टी हर तरह की ड्रेस के साथ यह ज्वेलरी फिट हो जाती हैैं।

शहर की यह बाजार है फेमस
सैलानी
कुतुबखाना
बड़ा बाजार

ज्वेलरी ग्रोथ मार्केट
साल दर साल ग्लोबली ज्वेलरी मार्केट बढ़ती जा रही है। 2000 से 2020 में 2.93 प्रतिशत की ग्रोथ हुई, 2014 से 2022 तक 6.96 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। वहीं ऑनलाइन ज्वेलरी मार्केट में ग्लोबली 8.64 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।

क्या है ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
ट्रेडिशनल जूलरी से मिलता-जुलता लुक देने वाली ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को आजकल के नए जमाने की च्वेलरी कहा जा सकता है। यह काफी पॉपुलर भी है। स्टर्लिंग सिल्वर से तैयार की गई इस इसकी चमक कभी फीकी नहीं होती है। इसमें बहुत ज्यादा चमक नहीं होती, क्योंकि इसमें एक तरह के मेटल के साथ सिल्वर को मिलाया जाता है। शादी, पार्टी या फिर फेस्टिव सीजन के अलावा इसे डेली वियर के रूप में पहना जा सकता है। लुक वेस्टर्न हो या एथनिक सबमें ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी खूब फबती है।


ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कम रेट में काफी अच्छी मिल जाती है। कोई फंक्शन हो या डेली वियर ïहर ड्रेस पर यह सूट करती है। मुझे यह बहुत पसंद है।
अक्षरा विजय

यह काफी लाइट वेट और फैशनेबल होती हैं। मुझे तरह-तरह की इयर रिंग का काफी शौक है। मेरे पास ज्वेलरी का काफी अच्छा कलेक्शन है।
प्रीति गंगवार

गोल्ड के दाम इतने बढ़ गए हैैं कि हर पार्टी के लिए नए-नए गोल्ड सेट तो लोग ले नहीं सकते हैैं। ऐसे में सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ही अच्छा ऑप्शन है।
अन्नू पाण्डेय

गोल्ड और सिल्वर के रेट महंगे होने पर इनसे बनी ज्वेलरी की ओर से लोगों का रुझान अब कम हो रहा है। वे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस ज्वेलरी की सेल में 25 से 30 परसेंट तक की ग्रोथ हुई है।
संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष बरेली महानगर एंड वुलियन एसोसिएशन