- शासन ने जारी की रैंकिंग, लखनऊ में सबसे अधिक प्रकोप

- शाहजहांपुर 21वें, बदायूं का 71वां स्थान, हेल्थ अफसरों में राहत

बरेली : यह खबर बरेलियंस के लिए काफी खास है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी पकड़ते ही बरेली जिला प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शुमार हुआ। इसके बाद अप्रैल, मई और जून के अधिकांश दिनों तक यही स्थिति रही। हालांकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में आई कमी से हालात बदले हैं। अब 100 से कम कोविड के एक्टिव केस जिले में हैं। कोविड-19 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसी वजह से बरेली टॉप-10 जिलों की सूची से बाहर भी हो गया है। ट्यूजडे रात तक जिले में 94 एक्टिव केस हैं और संक्रमितों की संख्या के मामले में बरेली 12वें स्थान पर है। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ 293 एक्टिव संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर मेरठ एक्टिव केस 182 वहीं प्रयागराज 158 एक्टिव केस के साथ तीसरे नंबर पर है।

सात अप्रैल के बाद से तेजी से बढ़े थे संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट का असर अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों से शुरू हुआ था। आठ अप्रैल को पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार गई। इसके बाद तीन दिन में ही 200 से ज्यादा कोविड पाजिटिव केस मिले। 23 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या एक हजार केस के पार गई। 27 अप्रैल को जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 1425 केस मिले थे।

शाहजहांपुर 21वें, बदायूं का 71वां स्थान

एक्टिव केस के मामले में मंडल के अन्य जिलों की बात करें तो 55 संक्रमितों के साथ शाहजहांपुर 21वें स्थान पर है। वहीं, पीलीभीत 30 एक्टिव केस के साथ 44वें स्थान पर है। इसके अलावा बदायूं में महज पांच एक्टिव केस हैं और जिला 71वें स्थान पर है।

प्रदेश के टॉप-10 संक्रमित जिले

रैंक डिस्ट्रिक्ट एक्टिव केस

1. लखनऊ 293

2. मेरठ 182

3. प्रयागराज 158

4. मुजफ्फरनगर 152

5. वाराणसी 150

6. कानपुर नगर 142

7. कुशीनगर 142

8. रायबरेली 112

9. गोरखपुर 111

10. सहारनपुर 100

जिले में संक्त्रमितों की संख्या रोकने के लिए प्रशासन के साथ काफी प्रयास हुए। इसी वजह से पॉजिटिविटी रेट तेजी से कम हुआ।

। डॉ रंजन गौतम, डीएसओ