बरेली (ब्यूरो)। पापा मुझे बचा लो। ये लोग मुझे मार देंगे। यह आखिरी शब्द पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र ने अपने पिता से फोन पर कहे थे। इसके बाद सुबह उसकी न्यूड लाश जामुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकी हुई मिली। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या होने की शिकायत की है।

मंगाए थे ऑनलाइन रुपए
हाफिजगंज के परेवा कुर्मियान गांव के रहने वाले चंद्रपाल गंगवार खेती किसानी करते है। उनका बेटा लक्ष्मण प्रसाद दिल्ली में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। उसके जीजा नरेन्द्र ने बताया कि वेडनेसडे की शाम को लक्ष्मण ने पिता चन्द्रपाल को फोन किया था। इस दौरान उसने बताया था कि वह वापस घर आना चाहता है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। इस पर पिता ने उसको 1500 रूपए ऑनलाइन भेजे थे। इस दौरान वह काफी घबराया हुआ था। इसके बाद परिजनों ने फिर हाल जानने के लिए उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

&मुझे फंदे से लटका रहे हैं&य
मृतक के पिता चंद्रपाल गंगवार ने बताया कि बेटे लक्ष्मण ने रात करीब दस बजे फिर फोन किया। इस दौरान उसने कहा कि कुछ लोगों ने पकड़ लिया है। हाथ-पैर बांधकर फंदे से लटका रहे हैं। इससे पहले परिजन कुछ पूछ पाते कॉल कट गई। इसके बाद से सुबह तक उसका फोन बंद जाता रहा। सुबह परिजन दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनके पास बेटे का शव गांव काशी धर्मपुर के खेत में पेड़ से लटके होने की सूचना आई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। इसके बाद से ही घर में कोहराम मचा हुआ है।

बरामद हुई शराब की बोतल और कपड़े
पुलिस को मौके पर युवक न्यूड हालत में मिला। उसके सारे कपड़े पास में रखे मिले। पास में ही उसका एक बैग, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। इसके साथ ही शव से कुछ दूरी पर एक शराब की आधी बोतल और सिगरेट के टोटे भी बरामद हुए हंै, जिनसे फॉरेंसिंक टीम ने सैंपल लिए।

मिला सुसाइड नोट
पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान एक सुसाइड नोट मौके पर मिला। उसमें लिखा हुआ था कि मम्मी, पापा, भाई और बहन मुझे माफ कर देना। मैं तुम सब को छोडक़र जा रहा हूं। सुसाइड नोट बारिश में भीग गया था, इसलिए पुलिस उसे पूरा नहीं पढ़ पाई। सुसाइड नोट देखने पर मृतक के जीजा नरेन्द्र कुमार और उसके पिता चन्द्रपाल ने दावा किया है कि राइटिंग उनके बेटे की राइटिंग से मैच नहीं करती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि सुसाइड नोट किसने लिखा।

सुनी गाली-गलौच
मृतक के पिता ने बताया कि फोन पर बेटे ने तीन बार बात की। पहली बार रुपए मांगे। इसके बाद उसने घर वालों को फोन पर छोटे भाई छोटू और छोटी बहन से बातचीत की, जिसमें उसने कहा कि वह भगवान के पास जा रहा है, जिम्मेदारी संंभाल लेना। यह ही वजह है कि घटना पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस खुद नहीं समझ पा रही है कि मामला हत्या का है या सुसाइड का। वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आने से अब पुलिस उसे सुसाईड ही बता रही है।

निकाल रहे सीडीआर
हाफिजगंज इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि मृतक के फोन की सीडीआर निकाली जा रही है। सीडीआर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पेड़ से युवक का शव लटका हुआ बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुकेश कुमार मिश्र, एसपी देहात