बरेली (ब्यूरो)। एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर बड़ा फ्रॉड चल रहा है। इसको लेकर सोमवार दोपहर 1:30 बजे एयरपोर्ट पर खूब हंगामा हुआ। आरोप है कि पार्किंग के 60 रूपए के बदले में सर्राफा से 240 रूपए मांगे जा रहे थे। इसका विरोध करने पर मौके पर खूब हंगामा हुआ है। इस दौरान शुल्क वसूलने वाले युवक ने पार्किंग के पैसे वापस किए। इस पूरे मामले की सर्राफा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद से ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

बड़े स्तर पर चल रहा खेल

कैंट के सदर बाजार निवासी शितेष अग्रवाल पेशे से सर्राफा हैं। वह अपने परिवार के साथ चार जून को गोआ घूमने गए थे। मंडे की दोपहर वह बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका बेटा अंशित अग्रवाल उन्हें लेने कार से पहुंचा था। मुंबई की फ्लाइट से आने के बाद सर्राफ पार्किंग से निकल रहे थे। इस दौरान पार्किंग शुल्क 240 रुपए मांगे गए। जबकि सर्राफ का कहना है कि नियम के मुताबिक उनके मात्र 60 रुपए हुए। इसको लेकर दोनों ही में कहासुनी हुई। इस दौरान पार्किंग स्थल पर बोर्ड का हवाला देकर सर्राफा और उनके बेटे ने लोगों को ठगने की बात कही। सर्राफा ने बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग पर प्राइवेट कार पार्क करने पर तीस रुपए आधे घंटे के होते है। इसके बाद प्रति दस मिनट पर दस रुपए के हिसाब से पैसे वसूल किए जाते है। सर्राफा ने बताया कि उनकी कार 12:40 बजे एयरपोर्ट में पार्क हुई थी, इसके बाद 01:30 बजे कार पार्किंग से आ रही थी। उनकी कार कुल 50 मिनट तक रुकी। इस हिसाब से उनके 60 रुपए हुए। बावजूद इसके उनके 240 रुपए की डिमांड की जा रही थी। जिसको लेकर विवाद और पूरे प्रकरण की वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई।

वापस हुए पैसे
कहासुनी के दौरान ही आरोप लगे, इसको लेकर सर्राफा के बेटे ने पूरी वीडियो शूट कर ली। इसके साथ ही सर्राफा के बेटे ने वीडियो में कहना हुआ सुनाई दे रहा है कि जून को भी पार्किंग से उससे दो कार के ज्यादा पैसे वसूल किए गए थे। हंगामा बढ़ता देख शुल्क वसूलने वाले युवक ने मंडे से 60 रुपए ही लिए। इसके साथ ही चार को ज्यादा वसूल किए गए। पैसे भी उसने वापस लौटाए।

इस खेल में और भी शामिल
वीडियो वायलर होने के बाद कहा जा रहा है, कि इस पूरे खेल में सिर्फ पार्किंग शुल्क वसूलने वाला ही शामिल नहीं है। उनके साथ अन्य लोग भी शामिल है। यहीं वजह है कि खुलेआम मनमानी तरीके से पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है।

रोजाना सैकड़ों से ठगी
बता दें कि एयरपोर्ट पर रोजाना सैकड़ों लोगों को ठगा जा रहा है। इस खेल में पार्किंग शुल्क वसूलने वालों के साथ ही टैक्सी चालक भी शामिल रहते हैं। क्योंकि उन्हें इस खेल की पूरी जानकारी रहती है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले लोगों पार्किंग के मनमाने पैसे पार्किंग शुल्क देने वालों को दिलाते है।