रेलवे के शेड्यूल में 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का होगा संचालन

एनईआर गोरखपुर हेडक्वार्टर और रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी

BAREILLY:

एनईआर के नए भोजीपुरा-पीलीभीत ब्रॉडगेज के पूरा होते ही रेलवे ने इस नए ट्रैक पर 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की सौगात भी दे दी है। करीब 200 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए ब्रॉडगेज के सीआरएस इंस्पेक्शन में पास होते ही रेलवे ने नई ट्रेनों के संचालन के लिए भी हरी झंडी दिखा दी है। नए रूट पर बरेली सिटी व इज्जत नगर से होते हुए यह ट्रेनें पीलीभीत के बीच दौड़ेंगी। रेलवे बोर्ड से 5 जोड़ी रैक मंजूर होने के बाद इज्जत नगर डिवीजन ने इन ट्रेनों के शेड्यूल का ड्राफ्ट एनईआर गोरखपुर हेडक्वार्टर और रेलवे बोर्ड में मंजूरी के लिए भेजा था। रेलवे का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अगले हफ्ते से इन ट्रेनों का ऑफिशियली तौर पर संचालन शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, रेलमंत्री का कार्यक्रम न मिल पाने से अभी ट्रेनों के संचालन शुरू करने की तारीख तय नहीं हो पाई है।

यहां होगा ट्रेन स्टॉपेज

बरेली सिटी से पीलीभीत के रेल रूट पर भोजीपुरा से पीलीभीत ब्रॉडगेज ट्रैक का 10 नवंबर को सीआरएस ने इंस्पेक्शन किया था। ट्रेन संचालन के लिए ट्रैक सही पाए जाने पर सीआरएस ने हरी झंडी दिखाई। 22 नवंबर को सीआरएस की मंजूरी रिपोर्ट मिलने के बाद से ट्रेन संचालन जल्द शुरू करने का रास्ता साफ हो गया था। एनईआर इज्जत नगर डिवीजन के ऑपरेटिंग विभाग ने रेलवे बोर्ड से ब्रॉडगेज पैसेंजर ट्रेनों के पांच रैक की डिमांड भेजी थी। शेड्यूल के मुताबिक इन नई ट्रेनों का बरेली सिटी, इज्जत नगर, दोहना हाल्ट, भोजीपुरा जंक्शन, डिबना हाल्ट, सेंथल, बिजौरिया, शाही, ललौरीखेड़ा हालट और पीलीभीत पर स्टॉपेज तय किया गया है। शुरुआती स्टेशन से रवाना होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का इन स्टेशनों पर 2 मिनट का ही स्टॉपेज रहेगा।

------------------------

यह है संभावित शेड्यूल

बरेली से पीलीभीत

1-55359 फास्ट पैसेंजर - इज्जत नगर से रात 9.10 बजे, 9.19 बजे दोहना, 9.24 बजे भोजीपुरा, 9.45 बजे सेंथल, 10.01 बजे बिजौरिया, 10.11 बजे शाही, 10.50 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

2-55367 पैसेंजर- इज्जत नगर से शाम 6.15 बजे रवाना होगी जो तय ठहराव के बाद रात 8 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

3- 55365 पैसेंजर - बरेली सिटी से दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.35 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

4- 55363 पैसेंजर - इज्जत नगर से सुबह 11 बजे रवाना होगी, दोपहर 1 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

5- 55361 पैसेंजर - सुबह 7.15 बजे चलेगी, 9.10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।

पीलीभीत से बरेली

1- 55370 फास्ट पैसेंजर - पीलीभीत से रात 9.10 बजे चलकर रात 9.26 बजे शाही, 9.36 बजे बिजौरिया, 9.50 बजे सेंथल, 10.08 बजे भोजीपुरा जंक्शन, 10.15 बजे दोहना और रात 10.45 बजे इज्जत नगर पहुंचेगी।

2- 55362 पैसेंजर - सुबह 7.20 बजे रवाना होकर सुबह 9.30 बजे इज्जत नगर पहुंचेगी।

3- 55364 पैसेंजर - सुबह 10.35 बजे पीलीभीत से चलकर दोपहर 12.55 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी।

4- 55366 पैसेंजर - दोपहर 1.45 बजे पीलीभीत से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे इज्जत नगर पहुंचेगी।

5- 55368 पैसेंजर - पीलीभीत से शाम 5.30 बजे चलेगी और तय ठहराव के बाद शाम 7.30 बजे इज्जत नगर स्टेशन पहुंचेगी।

---------------------