बरेली (ब्यूरो)। मुठभेड़ में इज्जतनगर पुलिस ने तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से मोबाइल, स्कूटी, बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

स्कूटी से चोरी और लूट
इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि देर रात वह गश्त कर रहे थे। गश्त टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, संकल्प, हेड़ कांस्टेबल आशीष कुमार, सुमित कुमार और रवि शामिल थे। जैसे ही पुलिस टीम बड़ी बिहार कब्रिस्तान के सामने पहुंची, स्कूटी और मोटरसाइकल पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग कर आरोपितों की घेराबंदी कर उन्हे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, स्कूटी, बाइक और तमंचा, खाली खोखा और कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित स्कूटी से चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं

जेल में बंद गैंग लीडर के लिए लूट
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मोहित पुत्र इश्वरी प्रसाद, वासू पुत्र विनोद कुमार निवासीगण मठलक्ष्मीपुर इज्जतनगर और देव सिंह पुत्र मनोज कुमार निवासी सदर बाजार कैंट बताए। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपित मोहित शिवम गोलू गैंग का सक्रिय सदस्य है। बीते दिनों पुलिस ने शिवम गोली और नरेंद्र को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अरोपितों के पास से लूट के वाहन बरामद कर जेल भेजा था। मोहित ने बताया कि जेल में बंद गिरोह के लीडर शिवम गोलू और नरेन्द्र की पेशी पर आने वाले खर्च के लिए वह लूट और वाहन चोरी जैसी घटनाएं कर रहा था।

दर्ज हैं 12 मुकदमे
शिवम गोलू और नरेंद्र गिरोह के सदस्य मोहित पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथ गिरफ्तार हुए वासू पुत्र विनोद कुमार और देव सिंह पर दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।