-ट्वीट मिलते ही जरूरत पर संबंधित थाने में दर्ज हो रही एफआईआर

BAREILLY:

केस 1-एडवोकेट एमआर मलिक ने 15 सितंबर को ट्वीट किया था कि शक्ति नगर में सील तोड़ने के बाद भी अवैध निर्माण करने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली।

केस-2 हरीश ने ट्वीट किया कि फतेहगंज पूर्वी में लूट की एफआईआर दर्ज नहीं की। कंप्लेन मिलते ही पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की।

केस-3 राजन ने ट्रैफिक पुलिस से जुड़ी शिकायत की तो उन्हें तुरंत जवाब दिया गया कि इस संबंध में टीएसआई को बोल दिया गया है।

पुलिस हेडक्वार्टर से मॉनिटरिंग होने पर बरेली पुलिस भी ट्विटर पर क्विक एक्शन ले रही है। कोई भी ट्वीट मिलने पर उस पर एक्शन लिया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है। पिछले दिनों कई मामलों में बरेली पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। यही नहीं पुलिस अपने गुडवर्क को भी बेहतरीन तरीके से पेश कर रही है। बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल को अश्लील फिल्म दिखाने की शिकायत का भी ट्विटर पर जवाब दिया गया। जिसमें बताया गया कि बहेड़ी सीओ ने मामले की जांच की और आरोप झूठे पाए गए। यही नहीं दूसरे विभाग से जुड़ा मामला होने पर उन्हें वहां जाने की भी सलाह दी जा रही है।