बरेली (ब्यूरो)। गुड्स एंड सर्विस विभाग की (एसआईबी) टीम ने मंडल के बदायूं जिले की ई-वेस्ट खरीदने वाली रि-साइकिल वेस्ट मैनेजमेंट फर्म पर रविवार को सर्वे किया गया। टीम ने फर्म में पहुंच कर लेन-देन संबंधित दस्तावेज खंगाले। इस दौरान लाखों रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। जीएसटी विभाग के अपर आयुक्त एचपी राव दीक्षित ने बताया कि फर्म द्वारा ई-वेस्ट गुड्स जैसे पुराना एसी, फ्रिज, ङ्क्षप्रटर, वाङ्क्षशग मशीन आदि समान खरीद कर उसमें से स्क्रैप कापर, ऐल्यूमिनियम, आयरन और प्लास्टिक स्क्रैप निकालकर बेचा जाता है।

तीस लाख जमा कराए

फर्म का विभाग कई महीनों से डेटा विश्लेषण कर रहा था। इसमें पाया गया कि फर्म टर्नओवर के सापेक्ष कैश सेट आफ बहुत कम है। ई-वे बिल बनने के बाद वाहन नहीं चले, साथ ही अन्य दस्तावेज की जांच की गई। व्यापारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का 1.5 करोड़ रुपये कर कम देना पाया गया। जांच में फर्म द्वारा करीब 45 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। मौके से तीस लाख रुपये जमा कराए गए। कार्रवाई के दौरान डीसी एसआइबी राजीव पांडेय, एसी विकास मिश्रा, एसटीओ प्रवीण माथुर आदि मौजूद रहे।