- पेशी पर जाने के दौरान फरार होने की घटनाओं के बाद भी चालानी गार्ड नहीं ले रहे सबक

BAREILLY:

पेशी पर मुल्जिम को ले जाने के दौरान फरार होने की तमाम घटनाओं से चालानी गार्ड कोई सबक नहीं ले रहे हैं। ट्यूजडे को एक ऐसे ही मौज मस्ती की पेशी की तस्वीरें आई नेक्स्ट रीडर ने भेजी हैं, जिसमें मुल्जिम को पेशी पर ले जाने के दौरान उसे हथकड़ी समेत आजाद करने के बाद उसी के रुपयों पर चालानी गार्ड जमकर मौज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। जबकि कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जब विभिन्न आपराधिक मामलों में मुल्जिम पेशी पर जाने के दौरान चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो चुके हैं।

यूं हो रही थी मौज मस्ती

प्रकाशित तस्वीर में ट्यूजडे को जंक्शन के बाहर का नजारा है। जब एक चालानी गार्ड, जिसका नाम मोहम्मद मंसूर खां है वह एक मुल्जिम को पेशी पर लेकर आया था। ट्रेन से उतरने के बाद मुल्जिम के परिजन मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान हमारे सुधी पाठक ने तस्वीरें क्लिक कर लीं। जिसमें गार्ड ने मुल्जिम के हाथों में बंधी रस्सी को पकड़ने की बजाय उसे ही थमा दी है। मिलने आए रिश्तेदारों के रुपयों पर नाश्ता-पानी करने के बाद सिगरेट के लंबे कश लगाता हुआ दिख रहा है। पेशी पर जाने की बजाय करीब घंटे भर स्टेशन के बाहर मौज मस्ती की पेशी चलती रही। सूत्रों के मुताबिक चालानी गार्ड पेशी पर ले जाने के दौरान संबंधित मुल्जिम को मिलने का मौका देते हैं। जिसके बदले रुपयों का लेन-देन होता है।

पेशी पर फरारी का रिकॉर्ड

23 अप्रैल को रोहिणी कोर्ट से पेशी से बरेली लौट रहा अपराधी फरार

10 जून 2016 को विशारतगंज से मुल्जिम फरार हो गया जो मुरादाबाद पेशी पर जा रहा था

21 जून 2016 को भरी कचहरी से एक अपराधी पुलिस के सामने से फरार हो गया

12 मार्च 2014 को पेशी पर जा रहा अपराधी फरार हो गया था

18 नवंबर 2012 को चेन पर चढ़ने के दौरान बरेली से गैंगस्टर फरार