बरेली(ब्यूरो)। पेशेंट के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल तक पहुंचना बहुत तत्परता का कार्य होता है। ऐसे में सडक़ पर लग रहे जाम से एंबुलेंस को दो-चार होना पड़े तो मामला और भी गंभीर हो सकता है। फिलहाल जिला अस्पताल रोड पर कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के कारण कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई थी। इसको लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 15 नवंबर को प्रॉब्लम होगी दूर, बनेगा दूसरा रास्ता शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें मार्ग में आ रहीं दिक्कतों को और पेशेंट्स की समस्या को दर्शाया गया था। इस समस्या का संज्ञान लेकर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने थर्सडे को जिला अस्पताल और कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण का जायजा लिया। समस्या को देखते हुए उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय गेट से जिला अस्पताल तक रोड डालने के निर्देश दिए। अपने सामने ही उन्होंने रोड को ठीक कराया। इसके बाद अपनी गाड़ी निकाल कर इसका जायजा भी लिया।

48 घंटे में तैयार होगा रास्ता
कमिश्नर द्वारा जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते का भी चयन किया गया है। बांसमंडी आजमनगर होकर जिला अस्पताल एंबुलेंस की सीधी एंट्री होगी। इसके लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की दीवार को तोड़ा जा रहा है। अगले 48 घंटे में जिला अस्पताल जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी तैयार कर लिया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक को मौके पर बुलाया
कमिश्नर ने मौके पर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को बुलाकर निर्देश दिए कि जिला पंचायत गेट से जिला अस्पताल जाने वाले रोड पर एंबुलेंस को ही जाने दिया जाए। अनावश्यक गाडिय़ों की एंट्री न हो। फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने तक जाम की स्थिति न रहे। इसको लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाकर व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। जाम लगने पर सीधे कार्रवाई होगी, जनहित को देखते हुए लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एवं नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि अस्पताल में एंबुलेंस आने और जाने के लिए रास्ता तैयार करें। निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, मुख्य अभियंता वीके सिंह, सीएमएस संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

तुरंत लिया एक्शन
नगर निगम की ओर से रास्ते से जलभराव की समस्या का निराकरण कर दिया गया साथ ही जीएसबी डालकर मार्ग की कॉम्पेक्टिंग भी कर दी जाएगी, जिससे रोड पर एंबुलेंस के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। वर्तमान में इस अतिरिक्त मार्ग से एंबुलेंस अस्पताल तक सुगमता से पहुंच रही है। सीएमएस एवं एसपी ट्रैफिक द्वारा अवगत कराया कि जिला अस्पताल के पीछे इंमरजेंसी वार्ड के पास से आजम नगर बांस मंडी से इमरजेंसी सेवा के लिए एंबुलेंस के आवागमन के लिए अतिरिक्त मार्ग के रूप में चयन किया जा सकता हैै, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।