बरेली (ब्यूरो)। कहते हैं पुराना दौर हो या फैशन एक बार वापस अवश्य लौटता है। अब तक के इतिहास में यह बात लगातार सिद्ध भी होती आई है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। न्यू ईयर में रेट्रो फैशन वापस आ रहा है। यानि 90 के दशक का फैशन आप को एक बार फिर देखने को मिलेगा। यह कहना है फैशन डिजाइनर एक्सपट्र्स का। वर्ष 2024 में किस तरह कपड़ों का ट्रेंड होगा, किस तरह की थीम होगी, किस तरह के कलर यूज किए जाएंगे, इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की। प्रस्तुत है इस पर आधारित अवनीशा पांडेय की रिपोर्ट

90 के दशक का लौटेगा फैशन
आईआईएफटी की डायरेक्टर मीनाक्षी खंडेलवाल ने बताया कि फैशन कभी न कभी जरूर वापस लौट कर आता है। कुछ सालों के अंतराल पर वे ही कपड़े ट्रेंड करने लगते हैं, जो कभी आउटडेटेड हो चुके होते हैं। इस ही तरह आने वाले साल में रेट्रो फैशन की धूम रहेगी। यह लोगों को बहुत ही पसंद आएगा। गल्र्स अपने फैशन को सबसे आगे रखती हैं। 90 की सेंचुरी में लोग जो परिधान पहनते थे वे ही 2024 में फिर से रिपीट होंगे।

ओवरसाइज रहेगी थीम
मीनाक्षी खंडेलवाल के अनुसार आने वाले ईयर में ओवरसाइज गारमेंट्स की अधिक डिमांड रहेगी। लोगों को लूज कपड़े अधिक पसंद आएंगे। आज के दौर में अधिकतर सभी लोग ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जिनमें उनको आराम मिलता है। ढीले कपड़े पहनने से काफी कंफर्ट फील होता है और अच्छे भी लगते हैं। अब तक लोग स्लिम फिट कपड़े अधिक पहन रहे थे, लेकिन आने वाले टाइम में लूज कपड़ों की अधिक डिमांड रहेगी। इस तरह की ड्रेसेज ऑफिस में भी सही रहेंगी। पार्टी में भी अच्छा रहेगा। लूज ड्रेस के साथ हील फुटवियर पहने जाएंगे।

स्पार्कल टॉप की होगी डिमांड
फैशन डिजाइनर नंदिता ने बताया कि आने वाले साल में गल्र्स के बीच सबसे अधिक स्पार्कल वाले टॉप की डिमांड रहेगी। स्र्पाकल टॉप के साथ ही मिनी स्कर्ट का भी चलन होगा। स्पाकर्ल मिडी भी लोगों को बहुत पसंद आएंगी। बात करें सूट प्लाजो की तो लांग सूट के साथ लूज प्लाजो भी ट्रेंड में होगा। महिलाएं अधिकतर एक तरह के ही कलर में भी ड्रेस पहनना लाइक करेंगी।

बैगी जींस की होगी डिमांड
नारायण कॉलेज के फैशन डिपार्टमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर नंदिता ने बताया कि आज के टाइम में हर कोई जींस पहनता है। महिलाएं और गल्र्स दोनों ही पार्टी में जींस-टॉप को प्रीफर करती हैं। पहले लोग स्ट्रेट जींस और शॉर्ट टॉप पहनती थीं। इसके बाद डैमेज्ड जींस का काफी चलन रहा। आज भी लोगों को यह पहनावा पसंद आता है, लेकिन आने वाले टाइम में बैगी जींस अधिक लाइक की जाएगी।

टीन एजर गल्र्स को पसंद आएगी साड़ी
समय के साथ साड़ी के डिजाइन भले ही बदल गए हों, लेकिन उसकी पहचान आने वाले समय में भी बरकरार रहेगी। लोगों में पारंपरिक ड्रेस का क्रेज कम नहीं हो रहा है और यह साड़ी का चलन आने वाले टाइम में भी अपडेट होगा। फैशन डिजायनर्स के अनुसार इसको लेकर लगातार डिजाइन में बदलाव किए जा रहे हंै। लहंगा की बात करें तो पहले जो लहंगा काफी भारी होता था, अब वह काफी हल्का कर दिया गया है। इसी के साथ साड़ी में भी बदलाव किया जा रहा है। गल्र्स अधिकतर पहले लहंगा की डिमांड अधिक रखती थी, लेकिन आने वाले साल में टीन एजर गल्र्स सबसे अधिक साड़ी की डिमांड करेंगी। इस दौरान साड़ी भी कई तरह के डिजाइन्स में आएंगी।

बूट रहेंगे फैशन में
स्टाइलिश लुक में रहना तो हर किसी को पसंद आता है। आजकल लड़कियों की बात करें तो वे फैशन में बिल्कुल कंप्रोमाइज नहीं करती हैं। जिस साल जिसका ट्रेंड होता है, वे वही चीज खरीदती हैं। किसी टाइम में फ्लैट फुटवियर का फैशन चला था। हील वाले सैंडल भी काफी ट्रेंड में रहे, लेकिन फैशन डिजाइनर्स के अनुसार आने वाले साल में बूट का ट्रेंड रहेगा।

ये कलर रहेंगे फैशन में
2024 की फैशन में कलर की बात करें तो आने वाले साल में नेचुरल कलर की डिमांड रहेगी, जिन्हें अर्थी कलर कहते हैं, यानि जमीन से जुड़े हुए रंग। गर्मी में टेराकोटा लाइट कलर, ऑरेंज पीच कलर और लाइट स्काई ब्लू कलर रहेगा। इसके साथ ही सर्दी में रेड कलर के साथ ब्लू कलर की अधिक डिमांड रहेगी। इस दौरान फैशन की बात करें तो यह हर साल चेंज होती रहती है। कोई साल लाइट कलर तो कोई साल डार्क कलर फैशन में आता है।

फैशन की बात करें तो हर साल कुछ न कुछ ट्रेंड बदलता रहता है। 2024 में नेचुरल कलर की डिमांड होगी, जैसे ऑरेंज कलर, ब्लू कलर, पीच कलर। कपड़ों का ट्रेंड रेट्रो फैशन रहेगा। ड्रेस की थीम में सबसे अधिक ओवर साइज के कपड़े चलन में होंगे।
मीनाक्षी खंडेलवाल, डायरेक्टर, आईआईएफटी