बरेली (ब्यूरो)। शराब के नशे में तेज रफ्तार कार दौड़ाने वालों ने व्यापारी का जीवन संकट में डाल दिया है। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए सीधे दुकान के बाहर खड़े स्कूटर में जा घुसी, जिससे उस पर बैठे व्यापारी उछलकर गिर पड़े। स्कूटर जलकर राख हो गया। इसी दौरान लोहे का पोल सीधे व्यापारी के सिर पर गिर गया। उनकी हालत गंभीर है। निजी अस्पताल के आइसीयू में उनका उपचार चल रहा है। कार सवार फरार हैं। कार नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
सिविल लाइंस स्थित मिशन मार्केट में फाइक एन्क्लेव निवासी मो। रफी की एमआर गारमेंट््स नाम से दुकान है। रफी के अनुसार, ठीक बगल में उनके भाई बुजुर्ग मो। शफी की यूनिक नाम से दुकान है। शफी के साथ दुकान पर उनके बेटे आसिफ बैठते हैं। रोज की तरह शफी ने रात साढ़े दस बजे दुकान बंद की। चलने की तैयारी की ही थी कि स्कूटर पर बैठकर बात करने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए सीधे उनके स्कूटर में जा घुसी। शफी उछलकर गिर पड़े। कोई कुछ समझ पाता कि स्कूटर में आग लग गई। वह जलने लगे। लोहे का खंभा शफी के सिर पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, स्कूटर से तेज लपटें देखकर दुकानों में आग फैलने का व्यापारियों में डर फैल गया। आस-पास के लोग व बड़े पैमाने पर व्यापारी एकजुट हो गए। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां व इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। बिजली का पोल टूटने के चलते करंट फैलने से और बड़ी अनहोनी न हो, इसलिए तत्काल ही बिजली सप्लाई बंद कराई गई। आक्रोशित व्यापारी कार सवारों को तत्काल पकडऩे की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को समझाया। आग पर नियंत्रण पाया गया। गनीमत रही कि आग दुकानों तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।

कार से गिरीं बीयर व कोल्ड-ङ्क्षड्रक की बोतलें

घटना के बाद भले ही कार सवार भाग गए लेकिन, वीडियो में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें टक्कर मारने वाली कार व नंबर स्पष्ट है। कार से ही कोल्ड-ङ्क्षड्रक व बीयर की बोतलें भी गिरीं जिससे पुलिस ने प्रथम²ष्टया ही स्पष्ट कर दिया गया कि आरोपित शराब के नशे में थे जिसके चलते हिट एंड रन की घटना हुई।


घायल व्यापारी मो। शफी का मिशन अस्पताल के आइसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है। कार सवार शराब के नशे में थे। मौके से मिली बीयर की बोतलें इस बात का प्रमाण हैं। कार नंबर के आधार पर उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। शिकायती पत्र के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- दिनेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर, कोतवाली