बरेली (ब्यूरो)। कार चालक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जब परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और छत पर जाकर देखा तो शव देखकर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

छत पर बैठ गया था रोहित
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ सनराइज कॉलोनी का रहने वाला 23 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र संजीव कुमार टैक्सी चालक था। मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि ट्यूजडे की रात उसका भाई रोहित काम से घर पर वापस लौटा था। वह बिना खाना खाए ही छत पर चला गया था। मृतक की मां माला देवी बेटे के पास पहुंची और बेटे से खाना खाने के लिए कहा। इस पर बेटे ने कुछ देर बाद खाना खाने की बात कही। इसके बाद मां बेटे को छत पर ही बैठा छोड़ आईं।

10 मिनट पहले मां से बातचीत
मृतक की मां माला देवी ने पुलिस को बताया कि खाना खाने की बात पूछने के बाद वह छत से नीचे आ गई। इसके 10 मिनट बाद गोली चलने की आवाज आई। शक होने पर मां और भाई अभिषेक छत पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा रोहित का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ था। उसके पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। सुसाइड की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फोन में छिपा सुसाइड का राज
सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश राय ने बताया कि सुसाइड की सूचना पर पहुंचने के बाद मौके पर जांच पड़ताल की। इस दौरान शव के पास ही तमंचे के साथ ही फोन पड़ा मिला। फोन को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंशका जताई जा रही है कि फोन के जरिए सुसाइड करने का कारण पता चल सकता है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन से आखिरी कॉल और मैसेज की जानकारी की जा रही है। फोन से मिलने पर डिटेल को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्लू पर मिलने पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ होगी।

बोलने से बचे परिजन
सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश राय ने बताया कि आत्महत्या को लेकर उन्होंने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट बोलने से बचते रहे। परिजनों ने पुलिस को सिर्फ यह ही बताया कि रोहित तीन चार दिन से डिप्रेशन में था। इस बात को लेकर घर वालों ने भी उससे कई बार पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पे्रेम प्रसंग सहित अन्य वाद विवाद होने से साफ इनकार किया है।

कहां से आया तमंचा
पुलिस ने बताया कि मृतक के करीबी और दोस्तों को चिह्नित किया जा रहा है। उनसे तमंचे की बाबत पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस को चर्चाओं के जरिए पता चला है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


देर रात सुसाइड हुआ था, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों कुछ भी खुलकर नहीं बोले हैं। कार्रवाई की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- संदीप सिंह, सीओ सेकंड