बरेली (ब्यूरो)।

समर वैकेशन को लेकर रेलवे ने कई स्पेशन ट्रेन्स का संचालन शुरू किया है। इससे यात्रियों का सफर और भी ज्यादा सुहाना हो गया है। बरेली से होते हुए गुजरने वाली 44 विशेष टे्रनों की समयसारणी जारी करने के बाद रेलवे ने बीते दिनों इसमें आठ और नई ट्रेनें जोड़ी थी, जो बरेली जंक्शन होते हुए रवाना होंगी। बीते दिनों जोड़ी गईं ट्रेनों में वाराणसी, दिल्ली, जम्मूतवी, कोलकाता, गुवाहटी.श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और देहरादून मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जो अलग-अलग डेट में बरेली से गुजरेंगी।

देर से पहुंच रही टे्रन

शंभू बार्डर पर किसानों के आंदोलन की वजह से बरेली जंक्शन पर रोजाना टे्रने देरी से पहुंच रही हैं, जबकि कई समर स्पेशन ट्रेन्स का संचालन भी इस वजह से शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि 15 दिन में ट्रेनों की देरी से परेशान होकर 1056 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराएं है। इसमें यात्रियों को रेलवे को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

यह हैं समर स्पेशल ट्रेन्स

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा। गुवाहाटी समय स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक फ्राईडे को चलेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:30 बजे चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:33 बजे बरेली आएगी और तीसरे दिन शाम 07:10 बजे गुवाहटी पहुंचेगी। 04679 गुवाहाटी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से एक जुलाई तक हर मंडे को गुवाहाटी से रात 11:20 बजे चलने के बाद तीसरे दिन शाम 4:10 बजे बरेली पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद रात 8:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक हर फ्राईडे को मोर्निंग 11 बजे देहरादून से चलने के बाद शाम 07:03 बजे बरेली पहुंचेगी। बरेली से रवाना होने के बाद अगले दिन मॉर्निंग 07 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
04313 मुजफ्फरपुर.देहरादून समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक हर सेटरडे मुजफ्फपुर से मॉर्निंग में 09 बजे चलने के बाद रात 12:27 बजे बरेली पहुंचगी, अगले दिन सेंडे की सुबह 8:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। 05047 वाराणसी.आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अप्रैल से 25 जून तक हर ट्यूसडे को किया जाएगा। बनारस से शाम 7:20 बजे चलने के बाद यह ट्रेन वेडनेस डे की मॉर्निंग में 4:37 बजे बरेली आएगी और 9:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 05048 आनंद विहार.वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक हर वेडनेस डे को शाम 6:15 बजे आनंद विहार से चलने के बाद रात 10:35 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 6:51 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 04682 जम्मूतवी। कोलकाता समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक हर ट्यूसडे की नाइट 11:20 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:38 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन दोपहर एक बजे कोलकाता पहुंचेगी। 04681 कोलकाता.जम्मूतवी समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक हर फ्राईडे नाइट 11:45 बजे कोलकाता से चलने के बाद अगले दिन रात 10:52 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

समर स्पेशल ट्रेन्स चलाई जा रही है। किसान आंदोलन की वजह से कुछ टे्रन्स प्रभावित हुई है। लेकिन ज्यादातर ट्रेन्स चल रही है।
- आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम