बरेली (ब्यूरो)। सोने के रेट आसमान छू रहे हैं। आम लोगों के लिए सोना खरीदना अब मुश्किल सा हो गया है। वहीं सोने के साथ अब चांदी के रेट भी बढ़े हैं। शहर के ज्वेलरी मार्केट के अनुसार वेडनेसडे को 22 कैरेट सोना 61,100 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहा। ज्वेलरी मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि सोने के रेट में डेली अप और डाउन होते रहते हैं। डेली कोई बड़ा अंतर नहीं रहता है। इसके साथ ही कुछ लोग ट्रेडिंग कर शेयर मार्केट से भी सोना खरीद रहे हैं, क्योंकि वहां पर उन्हें एक से तीन हजार रुपए तक सस्ता मिल जाता है, लेकिन यह वर्चुअली सोना होता है। इसके साथ ही सरकारी सॉवरेन बॉन्ड से भी लोग सोना ले रहे हैं। हालांकि सॉवरेन बांड सरकार लिमिटेड समय के लिए ही खरीदारी का ऑप्शन देता है। पढि़ए इस पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की पूरी रिपोर्ट

शेयर मार्केट में कैसे खरीदें सोना
यदि आप गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने ब्रोकर के माध्यम से डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से खरीद सकते हैं। इसके आप एक ग्राम गोल्ड के साथ शुरू कर सकते हैं। सामान्यतया सोने और इक्विटी में विपरीत संबंध होता है। इसका मतलब यह होता है कि जब सोने के रेट बढ़ते हैं तो शेयर मार्केट में कीमत कम होती है।

क्या है गोल्ड शेयर
सोने के स्टॉक सोने के शेयर के होते हैं, जो किसी व्यक्ति के पास सोने की कंपनी, खनन निगम, गोल्ड म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में होते हैं। इसका मूल रूप से मतलब है कि आप कंपनी के एक निश्चित हिस्से के मालिक हैं और आप सोने के शेयर में अपने निवेश से निकलने वाले किसी भी लाभ के हकदार हैं।

क्या है सॉवरेन गोल्ड
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुरू की गई सॉवरेन बॉन्ड स्कीम के तहत आपको सोने में निवेश करने का मौका दिया जाता है। इस की मैच्योरिटी आठ साल में पूरी हो जाती है। इस गोल्ड का प्राइस मार्केट से कम होती है। अगर आप ऑनलाइन निवेश करते हैं तो 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी दी जाती है। ब्याज की बात करें तो 2.50 फीसदी की एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट दिया जाता है। जो साल में दो बार अकाउंट में जमा की जाती है।


मार्केट में सोने के रेट बढ़े हैं, इस समय सोने के रेट 61,100 रुपए चल रहे हैं। इसमें डेली रेट अपडेट भी होते हैं। यह 22 कैरेट सोने का रेट है, लेकिन जो लोग शेयर मार्केट से सोना खरीदते हैं। उनके लिए सब वर्चुअली ही मिलता है, लेकिन फिजिकली सोना नहीं मिलता है।
-बद्रीनाथ मिश्रा, ज्वेलर

मेन मार्केट और शेयर मार्केट दोनों अलग होते हैं। शेयर मार्केट में रुपए लगाकर ट्रेडिंग कर वर्चुअली सोना खरीदा जाता है। इस ट्रेडिंग में सोना घर लाने के लिए नहीं मिलता है।
-संजीव औतार अग्रवाल, ज्वेलर

सोने के रेट में वृद्धि हुई है। मार्केट में कुछ न कुछ रेट कम और अधिक होते रहते हैं। इसके साथ ही लोग शेयर मार्केट से भी इसकी ट्रेडिंग करते हैं या फिर सॉवरेन बांड खरीदते हैं। यह रियल मार्केट से अलग होता है।
संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, बरेली महानगर सराफ एसोसिएशन