बरेली (ब्यूरो)। आंवला और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो इंटरस्टेट व्हीकल चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों गैंग के 11 लोगों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से चोरी किये हुए 22 व्हीकल्स बरामद किए। गिरफ्तार किए गए चोरों के खिलाफ बरेली, बदायूं और दिल्ली में मुकदमे दर्ज हैं।

इतने में बेचते थे बाइक
आंवला इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि बदायूं रोड पर देवी पुल के पास वह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में संदिग्धों ने अपने नाम बदायूं के मडियाभाषी थाना कुंवरगाज का राकेश पुत्र होरीलाल, यशपाल पुत्र कुंवरसेन ग्राम कैली कुंवरगाज बदायूं, आंवला के कनगवां गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जय हिंद सिंह और अजीत पुत्र भगीरथ बदायूं बताये। चारों बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान ई-चालान एप से पता चला कि नंबर प्लेट फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि बरेली, बदायूं के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करते हैं। उसके बाद उसकी नंबर प्लेट बदल कर वो चोरी की बाइक 15 से 20 हजार रुपए में बेच देते हैं।

बेरोजगारी
गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि चोरी की 12 बाइक उन्होंने बदायूं के मुनीश, अवधेश, दयाशंकर और अजीत को बेच दी हैं। बाइक उन के ही पास हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 12 बाइक बरामद कर चारों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। गैंग के सरगना राकेश ने बताया कि वह बेरोजगार है। चोरी की बाइक बेचकर ही जीवनयापन करता है। चोरी की बाइक मुनीश, जहीर, दयाशंकर अवधेश को 15-20 हजार रुपये में बेच देता था।

11 चोरों पर 75 मुकदमे
राकेश के खिलाफ 14, अजीत के खिलाफ 13, यशपाल के खिलाफ 12, प्रदीप के खिलाफ 12, दयाशंकर के खिलाफ तीन, अवधेश सिंह के खिलाफ तीन, मुनीश पाल के खिलाफ तीन और जहीर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिम से गिरफ्तार हुए वाहन चोर निहाल पुत्र अब्दुल जलील के खिलाफ 4 मुकदमे, इश्तियाक पर 2 और इसरार के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।


नशा मुक्ति केंद्र का संचालक है मास्टरमाइंड
फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हैं। इस गैंग का मास्टरमाइंड इसरार अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहम्मदपुर बहेड़ी का रहने वाला है। जो बहेड़ी में रहकर ही नशा मुक्ति केंद्र चलता है। इसके साथ ही पुलिस ने इसके साथी निहाल पुत्र अब्दुल जलील निवासी धारा टांडा भोजीपुरा और इश्तियाक पुत्र मुस्ताक निवासी साहूकारा पूरनपुर पीलीभीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक पिकअप गाड़ी और एक नीले रंग का टेंपो बरामद किया है।


भर्ती रहते हैं निहाल और इश्तियाक
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि चोरी का मास्टरमाइंड इसरार अहमद है। जो नशा मुक्ति केंद्र चलता है। वह इसी नशा मुक्ति केंद्र में निहाल और इश्तियाक को भारती रखता है। मौका मिलने पर वह दोनों को नशा मुक्ति केंद्र से बाहर निकाल कर उनके साथ वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है। इसके बाद दोबारा उन्हें वापस नशा मुक्ति केंद्र में ले आता है ताकि किसी को कोई शक न हो।


नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं वाहन
आरोपी तूने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह वाहन चोरी करने के बाद नशा मुक्ति केंद्र में लाकर खड़ा कर देते हैं। इसके बाद वह है वहां की नंबर प्लेट तोडक़र फेंक देते हैं। वहां पर दूसरा नंबर लगाकर वह ग्राहक को तलाश करते हैं और गाड़ी थोड़े बहुत पैसों में बीच देते हैं।

आंवला और फतेहगंज पश्चिमी में वाहन चोरों को पडक़र बड़ी संख्या में चोरी के वाहन बरामद की है। दोनों ही गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ विधि कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात