बरेली (ब्यूरो)। अगर आप शहर में किसी भी रोड पर निकलें तो देखकर चलें, क्योंकि गिरे तो जिम्मेदारी आपकी ही होगी। शहर में रोड किनारे गैस की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। मशीन द्वारा ड्रिल कर यह पाइप बिछाकर कर्मचारी तो निकल जाते हैं, लेकिन जिन एरिया में रोड किनारे पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। वहां पर कभी भी रोड धंस जा रही है। इस कारण वहां पर बड़ा गड्ढा हो जा रहा है। इससे वहां पर हादसा होने का डर बना हुआ है। इसी तरह शहर की कई एरिया में सीवर के मैन होल के ढक्कन टूट गए हैं तो वह भी ओपन हो गए हैं। यानि रोड पर चलें तो पूरी जिम्मेदारी आपकी ही होगी।

चौपुला फ्लाईओवर के नीचे रोड
चौपुला फ्लाईओवर के नीचे की रेलवे लाइन किनारे की रोड एक साइड से बीच में काफी धंस गई है। यह रोड इतनी धंस गई है कि वहां पर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर भी फंस रहे हैं। टू-व्हीलर सवार किसी तरह जान जोखिम में डालकर निकल जाते हैं। रोड पर किसी ने मिट्टी और मलवा डाल दिया, जिससे कुछ निकास हो सका है, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया है।

बीसलपुर रोड
बीसलपुर रोड पर गैस पाइप लाइन के लिए मशीन से पाइप को पिछले माह बिछाया गया था। इस पाइप को बिछाने के एक सप्ताह बाद कृष्णा नगर के मेन रोड सामने रोड धंस गई। इससे रोड से निकलने के लिए लोगों को मुश्किल हुई और किसी तरह लोगों ने रोड को मिट्टी से भरा और खुद निकास शुरू किया। लेकिन फिर से रोड को ठीक नहीं किया गया।

हरुनगला के सामने
बीसलपुर रोड पर ही हरुनगला के सामने गोल्डन ग्रीन पार्क को जाने वाले रोड पर भी अप्रैल माह के लास्ट में पाइप लाइन बिछाई गई थी। पाइप लाइन बिछाने के दो सप्ताह भी ठीक से नहीं बीते, रोड धंस गई। रोड इस तरह धंसी कि यहां पर अब वाहन फंस रहे हैं। इतना ही नहीं मेन एंट्री की रोड धंसने के कारण अंधेरे में लोगों को हादसा होने का भी डर बना हुआ है।

किए जाएं ठोस उपाय
शहर में जगह-जगह रोड साइड में से अपने आप धंसती जा रही हंै। ऐसे में किसी भी समय हादसे का डर बना हुआ है। जिम्मेदारों को चाहिए इसके लिए कुछ ठोस उपाय किया जाए ताकि हादसा होने के बाद नुकसान से बचा जा सके।
-दीपक कुमार

जिस तरह बीसलपुर रोड एक सप्ताह में तीन जगह से धंस चुकी है। ऐसे में अजनबी व्यक्ति कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। इस तरह रोड धंसने से बड़े वाहन फंस जाते हैं। टू-व्हीलर सवार को गिरकर घायल होने का डर रहता है।
-अजय राजपूत

जिम्मेदार इस तरफ से लापरवाही बरत रहे हैं। जंक्शन रोड पर एंप्लॉयमेंट ऑफिस के सामने सीवर के मेन होल का ढक्कन टूट गया है। अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं देता है।
-कार्तिक सक्सेना

मैन होल श्यामगंज चौराहा के पास, खुर्रम गौंटिया, जंक्शन रोड सहित किला फ्लाईओवर के पास में भी अक्सर टूट जाते हैं। ऐसे में साफ है कि क्वालिटी वर्क नहीं हुआ है। इस कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
-सुधीर सिंह