बरेली (ब्यूरो)। शहर भले ही स्मार्ट हो गया हो, लेकिन पब्लिक प्लेसेस पर आज भी पेयजल की व्यवस्था सुधरी नहीं है। पब्लिक प्लेस पर अगर आपको जाना पड़े तो पानी साथ लेकर जाइए वरना आपको पानी की बोतल ही खरीदनी पड़ेगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने फ्राइडे को शहर के अलग-अलग पब्लिक प्लेसेस का रियलिटी चेक किया तो हकीकत सामने आ गई। ओल्ड रोडवेज और सेटेलाइट बस स्टेशन पर वाटर एटीएम लगा होने के बाद भी बंद था। सिर्फ पानी की बोतलें बेची जा रही थीं। इससे बदतर हाल तो गांधी उद्यान में था, जहां पेयजल की व्यवस्था ही नहीं है। अग्रसेन पार्क में सादा पानी उपलब्ध था। इससे साफ है कि सिटी में अगर आपको गर्मी में शीतल पानी चाहिए तो ढूंढते रह जाओगे। पढि़ए स्मार्ट सिटी बरेली के पब्लिक प्लेसेस का हाल

गांधी उद्यान
शहर के मेन पाक्र्स में शुमार गांधी उद्यान पार्क में शहर के हर एरिया के लोग घूमने के लिए आते हैं। इस पार्क में कई लोग तो फैमिली के साथ आना भी पसंद करते हैं। इस पार्क में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण इस पार्क में आने वालों को या तो खुद पानी की बोतल खरीदकर पहले से ही आनी पड़ती है या फिर प्यासे ही पार्क में बैठना पड़ता है। इस भीषण तपिश के बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।

अग्रसेन पार्क
रामपुर गार्डन पॉश कॉलोनी स्थित अग्रसेन पार्क में दिन भर लोगों का छांव के कारण आना जाना रहता है। अग्रसेन सभा की ओर से यहां पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन यह शीतल पेयजल की जगह पर सादा पानी जरूर दे रहा है। हालांकि इसके अलावा पार्क में पेयजल के लिए कोई और व्यवस्था नहीं है। जबकि रामपुर गार्डन एरिया में हॉस्पिटल अधिक होने से यहां पर पेशेंट्स और उनके तीमारदार के साथ स्टूडेंट्स भी पार्क में आकर बैठ जाते हैं।

ओल्ड रोडवेज बस स्टेशन
ओल्ड रोडवेज बस स्टेशन से डेली बड़ी संख्या में पैसेंजर्स का आना जाना होता है। यहां पर पैसेंजर्स के लिए पहले तो वाटर कूलर लगा हुआ था। लेकिन उसके बाद वाटर कूलर खराब हो गया तो उसे हटाने के बाद नया वाटर कूलर नहीं लगाया गया। वाटर एटीएम जहां पर लगा हुआ था वहां पर खाली पानी की बोतलों को एकत्र करने का डलावघर बना दिया। एक वाटर एटीएम लगाया गया जहां पर पैसेंजर्स को आरओ का शुद्ध पानी मिल सके। लेकिन यह वाटर एटीएम को बंद कर वहां पर दुकान से बोतल बंद पानी बेचा जा रहा है। जबकि पानी की टंकियां जो लगी हैं वह गर्मी के कारण गर्म पानी उगल रहीं हैं।

सेटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन
सेटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन पर वाटर कूलर तो नहीं लगाया गया, पैसेंजर्स से किराया पूरा वसूला जा रहा है। सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धोखा दिया जा रहा है। पैसेंजर्स की प्रॉब्लम को देखते हुए निजी संस्था ने वाटर एटीएम और वाटर कूलर लगवाया था। लेकिन शातिरों ने यहां पर बोतल बंद पानी बेचने के लिए वाटर कूलर को खराब होने के बाद ठीक नहीं कराया है। इसका आरओ काम कर रहा है या नहीं यह भी जानकारी नहीं। इससे पैसेंजर्स के लिए बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं।

यहां भी हाल खराब
महाराणा संयुक्त चिकित्सालय में महिला हॉस्पिटल में तो आरओ से शीतल पेयजल ठीक था, लेकिन पुरुष हॉस्पिटल में गंदगी के साथ पानी भी शीतल नहीं आ रहा था। इसके साथ ही रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर भी वाटर कूलर से भी शीतल पेयजल नहीं आ रहा था। गर्मी के बावजूद भी पैसेंजर्स सादा पानी पीने का मजबूर थे। वहीं विकास भवन में भी सादा पानी जरूर लोगों के लिए उपलब्ध था लेकिन शीतल नहीं था।