बरेली (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन का आगाज हो चुका है। इस बार युवा वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यही वजह है कि राजनीतिक दल फस्र्ट वोटर के साथ ही युवाओं को साधने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। बरेली में 51 हजार से ज्यादा वोटर ऐसे हैैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

चलाए गए खास अभियान
जिले में नए वोटर बनाने के लिए खास अभियान चलाए गए। प्रशासन की टीमों के साथ ही सामाजिक संगठनों और एनजीओ ने युवाओं के साथ ही पुराने वोटरों को पूरे साल खूब जागरूक किया। इसके ही फलस्वरूप जिले मेें 18 से 19 साल के 51094 मतदाता फस्र्ट टाइम वोटर बने हंै। यह एक ऐसी तादाद है जो किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार का फैसला तय कर देंगे। जिले में अब भी नए वोटर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन युवाओं को लगातार प्रेरित कर रहा है।

वोटर आईडी कार्ड भेजा
चुनाव में पहली बार 51094 फस्र्ट वोटर्स मतदान करेंगे। इन सभी वोटर्स को वोटर आईडी कार्ड भेज दिया गया गया है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि वोटर्स मतदान जरूर करें। इसके बाद भी अभियान जारी है। जिले में कुल 3354696 वोटर हंै। इसमें 1796060 मेल वोटर है, जबकि 1558544 महिला वोटर भी अहम रोल निभाएंगी। 85 उम्र और उससे ज्यादा उम्र के वोटर वोट डाल सकें, इसके लिए उन्हे घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है। ऐसे बुजुर्ग 20330 वोटर और 28586 दिव्यांग वोटर भी घर से वोट कर सकेंगे। उन्हे फार्म-12 डी के जरिए आवेदन करना होगा।

युवा वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी की तरह होता है। जो हमेशा देश को आगे ले जाने का काम करता है। हम युवा वोटर हर हाल में सोच-समझकर वोटर करेंगे।
प्रांजल जायसवाल

पहली बार वोट करने के लिए अति उत्साह है। मैं इस को लेकर बहुत खुश हूं, कि इस बार मैं भी लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनूंगा।
मुशीर खान

युवा वोटर ही सरकार तय करेंगे। युवा वोटर्स के मुद्दों पर राजनेता भी ध्यान दे रहे हैैं। अपने साथी दोस्तों को वोट डालने के लिए जागरूक करता रहता हूं।
इमरान अहमद

गु्रप एडमिन पर होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन की टीमें सख्त निगरानी कर रही हैं। सोशल मीडिया के गु्रप एडमिन को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी भी गु्रप पर भ्रामक, भडक़ाऊ या आदर्श आचार संहिता उल्लघंन से सम्बंधित पोस्ट प्रसारित होती है, तो सम्बंधित एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी को चेतावनी दे दी गई है। नियमों के उल्लंघन से संबंधित पोस्ट प्रसारित न हो। इसके साथ यह भी कहा गया है कि या तो सभी गु्रप एडमिन सदस्यों को नियमों की जानकारी दें। या फिर अपने ग्रुप को ओनली एडमिन पर कर लें। यह निर्देश वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम आदि समस्त सोशल मीडिया अकाउंट पर समान रुप से लागू होंगी। विशेषकर वाट्सएप ग्रुप के एडमिन को सतर्क किया गया है। इसके लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी ग्रुपों पर पुलिस कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है, सभी गु्रप एडमिन का नाम, पता और मोबाइल नंबर सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम चौबीस घंटे सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।