- बीडीए की कालोनियों को पसंद कर रहे लोग, 479 ने किया आवेदन

- सबसे अधिक हरियाली वाले अलकनंदा इंक्लेव में रहने को लोग इच्छुक

बरेली : बड़े पार्कों के साथ सबसे अधिक हरियाली वाली अलकनंदा गेटबंद कालोनी के प्रति लोगों का आकर्षक चरम पर रहा। प्लाट से दोगुने लोगों ने आवेदन किया। गुरुवार को बीडीए ने लाटरी के माध्यम से सभी प्लाट आवंटित कर दिए।

479 आवेदन आए

बरेली विकास प्राधिकरण गंगा, नर्मदा और कावेरी गेटबंद कालोनी में करीब साढ़े पांच सौ प्लाटों का आवंटन बीते दिनों कर चुका है। 13 अगस्त को अलकनंदा टाउनशिप में भूखंडों की बिक्री के लिए आवेदन शुरू किए गए थे। आवेदन भेजने के लिए 26 अगस्त तक समय दिया गया है। इस योजना में तीन आकार के 280 प्लाट हैं। बीडीए उपाध्यक्ष जो¨गदर सिंह के अनुसार अलकनंदा इंक्लेव में लोगों ने अत्याधिक रूचि दिखाते हुए करीब 479 पंजीकरण कराए थे। गुरुवार को कार्यालय में कालोनी के 280 भूखंडों का आंवटन लाटरी ड्रा के माध्यम से किया गया। भूखंडों का आवंटन होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। इस कालोनी में अधिक हरियाली है। आवंटित भूखंडों के विक्रय से प्राधिकरण को लगभग सौ करोड़ की आय प्राप्त हुई है। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए सितंबर में बीडीए रामगंगा नगर आवासीय योजना में ब्रह्मपुत्र इंक्लेव के नाम से पंजीकरण खोलने ज रहा है। गंगा नर्मदा, कावेरी, अलकनंदा की तरह ही ब्रह्मपुत्र कालोनी भी लोगों का उत्साह दिखाई देने की उम्मीद है।