(बरेली ब्यूरो)। अवैध कब्जों पर बीडीए की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। थर्सडे को सपा विधायक के पेट्रोल पंप को बुलडोजर से ध्वस्त करवाने के बाद फ्राईडे को रामपुर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किए गए। बीडीए द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हडक़ंप मचा है।

लगा रहे थे पैट्रोल पंप
रामपुर रोड स्थित खिरका गांव के पास धीरज सिंह द्वारा पैट्रोल पंप लगाने की प्रक्रिया चल रही थी। अधिकारियों के अनुसार 1500 वर्ग मीटर में निर्माण किया जा रहा था। पैैट्रोल पंप के लिए नक्शा भी पास नहीं करवाया गया था।

होती रहेगी कार्रवाई
बीडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिना बीडीए की अनुमति प्राप्त कराए गए अनाधिकृत निर्मार्णों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण, सीलिंग की कार्रवाई की जाती रहेगी। अनाधिकृत निर्माण चाहे कॉलोनाइजर द्वारा किया गया हो या फिर किसी तस्कर द्वारा कार्रवाई करने में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

पंप किया था ध्वस्त
थर्सडे को ही बीडीए ने भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के सीबी गंज स्थित पैैट्रोल पंप को ध्वस्त किया था। इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी थी। तमाम नेताओं द्वारा इसे राजनीतिक दृष्टि से भी देखा जा रहा था। अब फ्राइडे को बीडीए द्वारा पैट्रोल पंप सील करने की कार्रवाई से अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई सबके साथ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जहां भी अवैध निर्माण मिलेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।