बरेली (ब्यूरो)। शादी का सीजन शुरू होते ही शहर में वाहन चोर गैंग एक्टिव हो गया है। ये लोग पलक झपकते ही आपकी बाइक पर हाथ साफ कर देंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। बीते कुछ दिनों में वाहन चोरी की घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। वाहन चोरों ने दो घटनाओं को मैरिज हॉल्स के बाहर से बाइक चोरी कर अंजाम दिया। ऐसे में यदि आप भी किसी शादी या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी वाहन से मैरिज हॉल जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। अपने वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें। अन्यथा की स्थिति में वाहन चोर आपके हटते ही वाहन चोरी कर रफूचक्कर हो जाएंगे। आपको पता चलेगा, तब तक काफी देर हो चुकी होगी।


केस-1: चंद मिनटों में हुई बाइक गायब
किला थाना क्षेत्र के 68-ए, जसोली निवासी सुशीलकांत पाठक पुत्र मुरलीधर पाठक ने शुक्रवार को किला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि सुबह दस बजे वह अपनी स्पेंडर बाइक घर के बाहर खड़ी करके अंदर गया। कुछ मिनट बाद वह घर से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

केस -2: बैंकट हॉल के बाहर से बाइक चोरी
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मणिनाथ निवासी ओमवीर शर्मा पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल शर्मा गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे डीडीपुरम स्थित हर मिलाप बैंकट हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उन्होंने बैंकट हॉल के बाहर पार्किंग में बाइक खड़ी की और अंदर चले गए। रात करीब साढ़े 12 बजे जब वह बैंकट हॉल से बाहर आए तो देखा की बाइक गायब थी। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका। पीडि़त ने बारादरी थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

केस-3: कचहरी से बाइक ले उड़े चोर
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी पप्पू पुत्र इब्राहिम 22 नवंबर को किसी केस के सिलसिले में अपने अधिवक्ता से बात करने के लिए कचहरी आया था। वह बाइक खड़ी करके अधिवक्ता के चेंबर में अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह अधिवक्ता से बात कर वापस आया तो उसकी बाइक नहीं दिखाई दी। जब उसने आसपास के लोगों से पूछा तो कोई भी कुछ जानकारी नहीं दे सका। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

केस-4 : फ्लोर गार्डन की पार्किंग से बाइक चोरी
किला थाना क्षेत्र के मिलक रोटा निवासी मोहसिन पुत्र खलील अहमद खां 12 नवंबर की रात अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए पीलीभीत बाईपास स्थित फ्लोरा गार्डन गया था। फिलोरा गार्डन की पार्किंग में बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। रात में करीब 12 बजे जब वह वापस आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बारातघर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पौने दस बजे के करीब एक अज्ञात बाइक चोरी कर ले जाते दिखा। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

बोले अधिकारी
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर में गश्त बढ़ाई गईं है। कई वाहन चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही बैंकट हॉल संचालकों से भी पार्किंग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
राहुल भाटी, एसपी सिटी