बरेली(ब्यूरो)। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा छह जुलाई को सभी 75 जिलों में होगी। शासन से इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एमजेपीआरयू को दी गई है। यूनिवर्सिटी ने शासन द्वारा दिए गए शेड्यूल का पालन करते हुए 18 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन कर दिए। पहले ही दिन शाम पांच बजे तक सात हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जबकि तीन सौ से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन फीस भी जमा की। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी कॉपी को विश्वविद्यालय को नहीं भेजना होगा।

सारी तैयारियां पूरी
एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने बताया कि कम समय में ही विवि ने शासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ शाब्दिक गलतियां अगर मिलती भी हैं तो उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। परीक्षा फॉर्म को लेकर पहले ही दिन सभी जिलों से अच्छा रिस्पांस मिला है। वीसी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन चीन चरणों में पूरा हो रहा है। पहले चरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दूसरे चरण में आवेदन पत्र को पूरा करना, तीसरे चरण में ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन पत्र का ङ्क्षप्रट आउट लेना होगा।


फ्री डाउनलोड कर सकते हैं निर्देशिका
दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के संबंध में आरयू की ओर से तैयार की गई 27 पेजों की निर्देशिका को भी ऑनलाइन किया गया है। इसे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन की वेबसाइट या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

75 जिलों में बनाया गया केंद्र
आरयू के वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फीस को जहां कम किया गया है, वहीं हर बार मंडल स्तर पर बनाए जाने वाले एक केंद्र की जगह सभी जिलों में एक केंद्र बनाया जा रहा है। यह ही नहीं छात्रों की सुविधा व सहूलियत के लिए दो कंट्रोल रूम भी बनाए हैं, जिससे उनकी मदद की जा सके। इसके अलावा चैट बॉक्स भी तैयार किया जा रहा है, जिससे छात्रों की समस्या आनलाइन चैङ्क्षटग के माध्यम से भी निस्तारित की जा सकेगी।

आवेदन प्रक्रिया पर एक नजर
18 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
15 मई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
20 मई विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
25 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की तारीख

06 जुलाई परीक्षा तिथि
05 अगस्त रिजल्ट जारी होने की तारीख
10 अगस्त काउंसिङ्क्षलग शुरू होने की तारीख
1000 सामान्य व पिछड़ी जाति के लिए आवेदक के लिए फीस
5000 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए फीस
1600 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिए सामान्य व पिछड़ी जाति के आवेदक के लिए
800 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए फीस
15 वर्ष परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र
02 वर्षीय पाठ्यक्रम
50 प्रतिशत अंक स्नातक या मास्टर डिग्री में आवेदन के लिए जरूरी
55 प्रतिशत अंक इंजीनियङ्क्षरग छात्र के लिए आवश्यक


इन नंबरों पर कर सकेंगे कॉल
हेल्पलाइन नंबर : 9258559253, 9258538874
टोल फ्री नंबर : 9513632554
संपर्क नंबर : 0581 - 4066889


प्रवेश परीक्षा में होंगे दो प्रश्न पत्र
एमजेपीआरयू वीसी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों में वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रश्न होंगे। पूर्व की तरह नकारात्मक अंकन भी होगा। सही उत्तर के लिए दो अंक जबकि गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक प्राप्तांकों से काटे जाएंगे। प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न, भाषा ङ्क्षहदी या अंग्रेजी के 50 प्रश्न तीन घंटे में करने होंगे। इसी प्रकार दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण के 50 प्रश्न, विषय योग्यता (कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि) में से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह भी छात्रों को 100 प्रश्न तीन घंटे में करने होंगे।


एक खाते से एक बार भुगतान
चासंलर ने बताया कि एक अकाउंट से दो या इससे अधिक बार पैसा कटने की समस्या को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर में चेंज किया गया है। तमाम छात्र साइबर कैफे से आवेदन करते हैं और साइबर कैफे संचालक के अकाउंट से फीस जमा करते हैं। कई बार नेटवर्क या अन्य तकनीकी खामी के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में छात्र को दूसरी बार फीस जमा करनी पड़ती है। डबल फीस होने पर रुपए की वापसी में समस्या आती रही है। इसको देखते हुए सॉफ्टवेयर में चैक लगाया गया है, जिससे एक अकाउंट से एक ही बार फीस कटेगी। ट्रांजेक्शन फेल होने की स्थिति में दूसरी बार उस अकाउंट से फीस नहीं जमा की जा सकेगी। यह ही नही फेल मनी ट्रांजेक्शन की सूची बनाई जाएगी, जिससे उसका भुगतान उसे आसानी से वापस किया जा सकेगा।