स्पेशल न्यूज

BAREILLY: आज सहालग का पहला दिन है। इस साल अगर शादी का लड्डू खाने की तैयारी में हैं तो जल्दी करें कहीं ऐसा न हो कि आप तैयारी में ही जुटे रहें और डेट खत्म हो जाएं। क्योंकि इस बार लग्न के 49 मुहूर्त ही हैं। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस वर्ष महज 49 मुहूर्त ही शेष हैं। जिससे लास्ट मूमेंट पर कर्मकांडी पंडित समेत बैंड बाजा, टेंट, कैटरिंग होटल और मैरिज हाल के लिए मारामारी होना तय है। ऐसे में अगर देर हुई तो अरेंजमेंट्स के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।


यूं कम पड़ रहे हैं मुहूर्त

पं। राजेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक 16 जनवरी से शुरू होकर दो फरवरी तक शुक्र ग्रह अस्त रहा। 15 मार्च से 16 अप्रैल तक पूरे एक माह का खरमास रहेगा। 16 मई से 13 जून तक अधिक मास रहने की वजह से विवाह योग्य संयोग का मुहूर्त नहीं है। 23 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा। 11वें महीने यानि नवम्बर में वृहस्पति ग्रह अस्त रहेगा। 13 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा। 16 दिसम्बर से 13 जनवरी 2019 तक खरमास रहने की वजह से लग्न की डेट कम हैं।


 

जनवरी रहा नवंबर सूखा रहेगा

बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं। राजीव शर्मा के मुताबिक विवाह के कारक ग्रह शुक्र के अस्त होने से जनवरी में शादियों का एक भी मुहूर्त नहीं था। हालांकि, मकर संक्रांति के चलते शुभ मंगल कार्यो का शुभारंभ हो गया पर हाथ पीले नहीं हो सके। यही हाल नवम्बर में भी रहेगा। क्योंकि, शादियों के लिहाज से नवंबर भी सूखा रहेगा। बताया कि मांगलिक कार्यो के प्रतीक ग्रह शुक्र व वृहस्पति के अस्त होने से इस साल मुहूर्त की संख्या काफी कम है। 7 फरवरी से लग्न का शुभारंभ हाे जाएगा।


एक नजर में

 

 

माह मुहूर्त

फरवरी 7, 10, 12, 13, 18, 19, 20, 13, 24, 25

मार्च 2, 3, 5, 6, 7, 8, 12

अप्रैल 14, 18, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30

मई 1, 2, 5, 6, 11, 12

जून 18, 19, 20, 21, 23, 25, 27, 29, 30

जुलाई 5, 6, 9, 11, 16

दिसंबर 10, 15, 16

 

आज से सहालग का शुभारंभ हो रहा है, लेकिन इस वर्ष सिर्फ 49 ही विवाह मुहूर्त के हैं। शुक्र और वृहस्पति के अस्त होने समेत सहालग व अन्य कारक इसकी वजह बने हैं।

पं। राजीव शर्मा, ज्योतिषाचार्य