दिल्ली से रेलमंत्री सुरेश प्रभु व पीलीभीत से केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी दिखाएंगी हरी झंडी

BAREILLY:

एनईआर मंडल के भोजीपुरा-पीलीभीत के नए ब्रॉडगेज रूट पर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी मिल गई है। रेलवे मंत्रालय ने इस नए ब्रॉडगेज रूट पर 14 दिसम्बर से ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर दिया है। वेडनसडे को शाम 4.30 बजे केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु नई दिल्ली स्थित रेलभवन के कांफ्रेंस हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए

इस नए ब्रॉडगेज का इनॉग्रेशन करेंगे। वहीं इस मौके पर पीलीभीत सांसद और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी पीलीभीत स्टेशन पर पीलीभीत-भोजीपुरा रूट पर नए ब्रॉडगेज का लोकार्पण करेंगी। साथ ही पहली पैसेंजर ट्रेन 55382 पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सिटी पैसेंजर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

15 से रेगुलर संचालन

38 किमी लंबे भोजीपुरा-पीलीभीत ब्रॉडगेज ट्रैक पर 220 करोड़ की लागत आई है। वेडनसडे को नए ब्रॉडगेज का उद्घाटन होने के बाद 15 दिसम्बर से इस रूट पर ट्रेनों का रेगुलर संचालन शुरू हो जाएगा। 15 दिसम्बर से भोजीपुरा-पीलीभीत रूट पर 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का रेगुलर संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं वेडनसडे को होने वाले उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री हाजी रियाज अहमद, भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, नवाबगंज विधायक भगवत सरन गंगवार, एनईआर जीएम राजीव मिश्र और इज्जतनगर मंडल डीआरएम निखिल पांडेय भी शामिल रहेंगे।

----------------------------

15 दिसम्बर से दौड़ेंगी ट्रेनें

- ट्रेन 55361 इज्जतनगर-पीलीभीत पैसेंजर इज्जतनगर स्टेशन से सुबह 07.15 बजे छूटकर भोजीपुरा से 07.35 बजे होते हुए पीलीभीत जंक्शन पर सुबह 09.10 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55362 पीलीभीत-इज्जतनगर पैसेंजर पीलीभीत से सुबह 07.20 बजे छूटकर भोजीपुरा से 08.24 बजे होते हुए इज्जतनगर स्टेशन पर सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55363 इज्जतनगर-पीलीभीत पैसेंजर इज्जतनगर स्टेशन से सुबह 11.00 बजे छूटकर भोजीपुरा से सुबह 11.19 बजे होते हुए पीलीभीत जंक्शन पर दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55364 पीलीभीत-बरेली सिटी पैसेंजर पीलीभीत सुबह 10.35 बजे छूटकर भोजीपुरा से सुबह 11.50 बजे होते हुए इज्जतनगर स्टेशन से दोपहर 12.33 बजे छूटकर बरेली सिटी स्टेशन पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55365 बरेली सिटी-पीलीभीत पैसेंजर बरेली सिटी से दोपहर 01.25 बजे छूटकर इज्जतनगर से 01.41 बजे होते हुए भोजीपुरा से दोपहर 2.00 बजे छूटकर पीलीभीत पर दोपहर 03.35 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55366 पीलीभीत-इज्जतनगर पैसेंजर पीलीभीत से दोपहर 01.45 बजे छूटकर भोजीपुरा से 02.46 बजे होते हुए इज्जतनगर पर दोपहर 03.30 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55367 इज्जतनगर-पीलीभीत पैसेंजर इज्जतनगर से शाम 06.15 बजे छूटकर भोजीपुरा से 06.37 बजे होते हुए पीलीभीत पर रात 08.00 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55368 पीलीभीत-इज्जतनगर पैसेंजर पीलीभीत शाम 05.30 बजे छूटकर भोजीपुरा से 06.28 बजे होते हुए इज्जतनगर शाम 07.30 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55369 इज्जतनगर-पीलीभीत पैसेंजर इज्जतनगर से रात 09.10 बजे छूटकर भोजीपुरा से 09.30 बजे होते हुए पीलीभीत में रात 10.50 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन 55370 पीलीभीत-इज्जतनगर पैसेंजर पीलीभीत से रात 09.10 बजे छूटकर भोजीपुरा से 10.10 बजे होते हुए इज्जतनगर में रात 10.45 बजे पहुंचेगी।

-------------------

नोट - बरेली सिटी स्टेशन की रिमॉडलिंग पूरी होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन बरेली सिटी स्टेशन से शुरू होगा।

- इन सभी स्पेशल और रेगुलर ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 08 और एसएलआर। श्रेणी के कुल 10 कोच लगेंगे।

------------------------------ं