कमिश्नर ने मंडलीय रोड सेफ्टी मीटिंग में दिए निर्देश

BAREILLY: बड़ा बाईपास बीसलपुर चौराहा के पास अक्सर एक्सीडेंट होते हैं। इसको लेकर कमिश्नर ने एनएचआईए के इंजीनियर को अंडरपास या फिर कोई और व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर प्रमांशु ने मंडलीय रोड सेफ्टी मीटिंग में नो एक्सीडेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने रोड को मानकों के अनुरूप निर्माण करने के साथ-साथ जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाने, वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर व बैक लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक्सीडेंट जोन एरिया को सुधारने के लिए उस एरिया में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ एक्सीडेंट पर तुरंत इलाज उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्हेांने मंडल में चल रही 108 नंबर की 90 एंबुलेंस को एक्सीडेंट जोन एरिया के आसपास खड़े रखने के निर्देश दिए जिससे एक्सीडेंट होने पर घायल को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।

आईएमए पुलिसकर्मियों को देगा फ्री ट्रेनिंग

आईएम के प्रतिनिधि ने मीटिंग में कहा कि रोड पर एक्सीडेंट के समय क्या करना है और क्या नहीं करना है और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाना है। इसके लिए वह पुलिसकर्मियों को एक ट्रेनिंग देना चाहते हैं। इस पर कमिश्नर ने आईएमए से ट्रेनिंग की पूरी डिटेल मांगी है। ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि ने ऑफर किया कि वह यूनियन की ओर से सड़क पर चलने वाले वाहनों के पीछे निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाने में सहयोग करेंगें। मंडल में 67 ब्लैक स्पॉट हैं। कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी को इन स्थानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में डीआईजी आरकेएस राठौर, मंडल के सभी डीएम, एसएसपी, आरटीओ, रोडवेज व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।