बरेली (ब्यूरो)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मीट की दुकान पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया तो बवाल हो गया। मीट संचालक दुकानदारों ने एकजुट होकर भाजपा नेता के भाई व साथियों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री यतिन भाटिया के भाई अंकित भाटिया गंभीर रूप से घायल हैं। घटनाक्रम से चार घंटे तक अफ रातफ री का माहौल रहा। आननफानन में पुलिस ने मोहम्मद इनाम, मोहम्मद नवाज अली, मोहम्मद रहीस, हसनान खान, मुजीब व अज्ञात के विरुद्ध हत्या का प्रयास, बलवा, उपद्रव समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत कर ली। तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

यह था मामला
घटना प्रेमनगर के रामजानकी मंदिर के पास की है। यहां मस्जिद के आगे अल हमद चिकेन बिरयानी, अल नवाज चिकन बिरयानी नाम से मीट की दुकानें है। बुधवार को नगर निगम की टीम दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। अपराह्न तीन बजे टीम कार्रवाई कर वापस लौट आई। उसके बाद विवाद बढ़ा। हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा ने बताया कि बुधवार को सावन का पहला दिन था। मीट की दुकान खुलने पर चौकी इंचार्ज से शिकायत की तो दुकान बंद हो गई। इसके बाद आरोपितों ने दुकान फिर से खोल ली। इसके बाद नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंच गई। टीम वापस लौटी तो कमल, अंकित भाटिया, नरेंद्र राणा के साथ मंदिर के पास खड़े थे। आरोपितों ने तीनों के इशारे पर ही कार्रवाई की बात कही। जब तक वे कुछ समझ पाते आरोपित मोहम्मद इनाम, मोहम्मद नवाज अली, मोहम्मद। रहीस, हसनान खान व मुजीब ने साथियों को बुला लिया। आरोपित कार में सवार होकर वहां आ धमके और सभी ने मिलकर हमला बोल दिया। आरोपित मीट की दुकान पर प्रयोग होने वाले धारदार हथियारों व तंमचे से लैस थे। तीनों को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसमें एक ने अंकित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। घटना के बाद चार घंटे तक अफरातफरी मची रही। उधर चिकन बिरयानी दुकान के संचालक इनाम अली ने अंकित भाटिया, नरेंद्र राणा और कमल राणा पर सावन में दुकान खोलने के बदले रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

भडक़े लोग, गाड़ी भी तोडीं
विवाद के बाद लोग इतने उग्र हो गए कि एक स्कूटी में तोडफ़ोड़ कर डाली। साथ ही उसमें आग लगाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन, पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते वे ऐसा कर नहीं पाए।

बुलाई छह थानों की पुलिस
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो समुदाय में बवाल की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू करने के लिए छह थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका। स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम में अग्निशमन वाहन लेकर मौके पर पहुंची।


वर्जन
मामले में आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी