ओमप्रकाश के भाई पहचान का कर रहे दावा, लेकिन पुलिस कर रही इनकार

पुलिस ने दावे को किया खारिज, कहा, मकान पर कब्जा करना चाहते हैं भाई

BAREILLY: 15 अप्रैल को बिधौलिया में मिले शव की भाइयों ने पहचान करने का दावा किया है और बताया कि शव उनके भाई ओमप्रकाश का है। उन्होंने भाई पत्‍‌नी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाई की पत्‍‌नी के अवैध संबंधों हैं, जिसके चलते उसने ऐसा किया है। हालांकि, पुलिस ने शव की पहचान किए जाने के दावे को खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि शव मुस्लिम धर्म के व्यक्ति का है। भाई मकान पर कब्जा करने के लिए जबरन शव की पहचान करने पर तुले हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। थर्सडे को दोनों भाई परिवार के साथ एसएसपी से मामले की शिकायत करने पहुंचे।

अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप

बता दें कि 15 अप्रैल को बिधौलिया के पास एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान छिपाने के लिए चेहरा भी जलाया गया था। युवक ने हाथ में ताबीज बंधा हुआ था। मौके पर पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम में शव मुस्लिम का होने की बात सामने आई थी। दो दिन पहले सर्वोदय नगर सीबीगंज निवासी रामबहादुर और लालाराम ने युवक की कपड़ों और ताबीज से पहचान ओमप्रकाश के रूप में की। दोनों ने बताया कि ओम प्रकाश उनका भाई है। ओमप्रकाश की पत्‍‌नी ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी। ओमप्रकाश ने पत्‍‌नी को एक मुस्लिम युवक के साथ देख लिया था, जिसके विरोध पर पत्‍‌नी ने धमकी दी थी कि ऐसे मारेंगे कि लाश का भी पता नहीं चलेगा।

पत्‍‌नी ने नहीं की है पहचान

दोनों भाइयों ने बताया कि वह ओमप्रकाश की पत्‍‌नी और बच्चों से जब भी पूछते तो सभी यही कहते कि वो रात में आते हैं और सुबह काम पर चले जाते हैं, लेकिन उन्हें ओमप्रकाश नजर नहीं आया। उनका आरोप है कि पत्‍‌नी को पुलिस ने पहले भी पूछताछ के लिए उठाया लेकिन छोड़ दिया। जब उनसे ओमप्रकाश की पत्‍‌नी को पहचान के बारे में बताने के लिए कहा तो दोनों ने साफ मना किया। एसएचओ सीबीगंज ने बताया कि उसके भाई मकान पर कब्जा कर महिला को भगाना चाहते हैं। उसका पति अक्सर बाहर काम करने चला जाता था। इसीलिए दोनों जबरन शव की पहचान कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।