फैक्ट एंड फिगर
4.99 करोड़ की लागत का लाइट्स प्रोजेक्ट
5 पार्को में लगाई गई हैैं लाइट्स
7 लाइट्स को गांधी उद्यान में लगे पोल से उखाड़ लिया गया है
46 लाइट्स लगाई थी स्मार्ट सिटी द्वारा गांधी उद्यान में

हिमांशु अग्निहोत्री (बरेली)। शहर के पार्को की शोभा बढ़ाने के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेडकी ओर से पांच पार्को में 4.99 करोड़ की लागत से बोलार्ड लाइट्स लगाई गई थी। इनमें से गांधी उद्यान में वॉकिंग ट्रैक के किनारे लगाई गई लाइट्स के रोजाना चोरी होने की घटना सामने आ रही है। हैरत की बात यह है कि लाइट्स चोरी होने की जानकारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लंबे समय से है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैैं। सैैटरडे रात में गांधी उद्यान से तीन लाइट्स को चोरी करके ले जा रहे खुराफाती को दैनिक जागरण की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ी गई बोलार्ड लाइट्स को भी पुलिस वालों को दे दिया गया। संडे सुबह पार्क को देखा गया तो वहां सात लाइट्स गायब मिली। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण खुराफातियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैैं।

सिक्योरिटी गाड्र्स रहते हैं तैनात
इस पार्क में चौबीस घंटे दो शिफ्ट में तीन-तीन सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैै। जिनमें से दो गार्ड मेन गेट पर व एक गार्ड पार्क में राउंड लगाकर जायजा लेता रहता है। सिक्योरिटी गाड्र्स के लगातार राउंड लगाने के बावजूद भी यहां से लाइट्स की चोरी लगातार जारी है। गांधी उद्यान में तैनात एक कर्मचारी के अनुसार रात में आने वाले गाडर््स कई बार सोते हुए मिलते हैैं। जिस कारण यहां चोरी होती रहती है।

आईनेक्स्ट की टीम ने किया पर्दाफाश

दैैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पहले भी पार्क से लाइट्स चोरी होने की खबर प्रमुखता से पब्लिश की थी। सैटरडे रात में आईनेक्स्ट की टीम को एक खुराफाती तीन लाइट्स को ले जाता दिखा। जिसके बाद उसे रोककर इसकी जानकारी ली गई। खुराफाती ने बताया कि उसे यह लाइट्स रोड किनारे पड़ी मिली हैैं। जिन्हें वह दो सौ रुपए तक में बेचने जा रहा था। इसके बाद टीम ने पैट्रोलिंग कर पुलिस टीम को सुचित किया। जिस पर पुलिस टीम लाइट्स व खुराफाती को अपने साथ ले गई।

दीवार है छोटी
खुराफाती ने बताया कि उद्यान के वॉकिंग ट्रैक के पीछे की दीवार से रात में वह पार्क में प्रवेश करता हैैं, उसके बाद लाइट्स तोडक़र दीवार के बाहर सीता रसोई की साइड में फेंक दिया जाता है। जिसके बाद इन लाइट्ट को बोरे में छिपाकर कबाड़ी को 200 से 300 रुपए तक में बेच देता है।

जिम्मेदार मौन
पार्क से लाइट्स चोरी होने की जानकारी पहले भी बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड के जिम्मेदारों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के माध्यम से दी जा चुकी है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मानें तो आठ लाइट्स चोरी होने की जानकारी उनके पास है। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।

46 बोलार्ड लाइट्स लगाई
गांधी उद्यान में वॉकिंग ट्रैक को रौशन करने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से 46 लाइट्स को इंस्टॉल किया गया था। उद्यान में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि बोलार्ड लाइट काफी कम हाइट पर लगी हुई हैैं साथ ही उसके ज्वाइंट्स काफी कमजोर हैैं। इसलिए जरा सा भी प्रेशर दिया जाए तो उन्हें आसानी से तोड़ा जा सकता हैै।

सात पोल से गायब लाइट्स
उद्यान के वॉकिंग ट्रैक पर 46 लाइट्स लगाई गई थी। जिनमें से सात प्वॉइंट्स पर लाइटों को टूटी हुई हैै। साथ ही कई प्वॉइंट्स पर बेस से ही लाइट्स नहीं लगी हुई हैैं। उद्यान स्थित तालाब में निर्माण कार्य कर रही लेबर का कहना है कि सैटरडे शाम तक यहां पोल पर तीन लाइट्स लगी हुई थी। लेकिन जब संडे सुबह उद्यान में आए तो यहां लाइट्स पोल से गायब थी।

पांच पार्को में लगी हैैं लाइट्स
बरेली स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के पांच पार्को में बोलार्ड लाइट्स को इंस्टॉल किया गया था।
गांधी उद्यान
अक्षर विहार
सीआई पार्क
अग्रसेन पार्क
पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क

वर्जन
गांधी उद्यान में लगी बोलार्ड लाइट्स के डैमेज होने की जानकारी मिली थी। अगर वहां से लाइट्स चोरी होकर बाहर ले जाई जा रही है, तो इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।
-अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त