- पुलिस भर्ती के लिए चल रही दौड़ में तीन लड़कियां गश खाकर गिरीं

- दो अभ्यर्थियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

बरेली : आठवीं वाहिनी पीएसी में पुलिस भर्ती के लिए चल रही दौड़ में वेडनसडे को तीन लड़कियां गश खाकर गिर गईं। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि दो को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बेटी की मौत से उसके पिता बदहवास हो गए। मामले की जानकारी होने पर एसपी सिटी, एसपी देहात समेत कई अफसर पीडि़त परिवार को दिलासा देने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे।

दोपहर में शुरू हुई दौड़

पुलिस दक्षता परीक्षा के दौरान आठवीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में वेडनसडे को करीब 317 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें तकरीबन 79 मेल और 238 फीमेल अभ्यर्थी रहीं। दोपहर 12 बजे के बाद महिला अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू कराई गई। दौड़ लगाते समय 20 महिला अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई। उन्हें फौरन भर्ती बोर्ड के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया। लेकिन उनमें से तीन लड़कियों की हालत बेहद खराब हो गई थी। जिन्हें तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया।

13 मिनट के अंदर पूरी की दौड़

अफसरों ने बताया कि ग्राउंड पर लड़कियों को तेरह मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पास करनी थी। बागपत के फजलनगर की अंशिका ने महज 11 मिनट में दौड़ पूरी कर ली, लेकिन दौड़ पूरी करते ही वह गश खाकर गिर पड़ी। अचानक उसकी सांसें फूलने लगी। बेटी हालत बिगड़ती देख उसके पिता रामवीर भी चिंता मे पड़ गए थे।

हॉस्पिटल में हुई मौत

भर्ती बोर्ड के अफसर एम्बुलेंस से जरिए तीनों अभ्यर्थी को लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अंशिका (20) को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुजफ्फर नगर के मोहल्ला सादात की शालिनी और पीलीभीत, जहानाबाद की भगवान देवी को एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया। भगवान देवी के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए। अंशिका की मौत की सूचना पर पीएसी कमांडेंट कमलेश बहादुर व उप कमांडेंट विकास कुमार वैद्य, एसपी सिटी रविंद्र सिंह व एसपी ग्रामीण डा। संसार सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अभ्यर्थियों के परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

दौड़ लगाते समय महिला अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई थी। तीन को जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई है।

कमलेश बहादुर, पीएसी कमांडेंट