पुलिस भर्ती परीक्षा- दूसरे दिन परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे 7536 परीक्षार्थी

- परीक्षा प्रभारी एसपी ट्रैफिक ने किया केंद्रों का निरीक्षण

बरेली : जेल वार्डन, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार पद के लिए आठ केंद्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। परीक्षा संपन्न होने के बाद पूरी रिपोर्ट पुलिस भर्ती बोर्ड को सौंप दी गई। दूसरे दिन 4104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

दूसरे दिन परीक्षा के लिए कुल 7536 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली में पंजीकृत 3768 परीथार्थियों में 1738 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे, 2030 अनुपस्थित रहे.दोपहर दो से शाम चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा में भी 3768 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमें से 1694 परीक्षार्थियो ने ही परीक्षा दी, 2074 अनुपस्थित रहे। कुल 3432 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.दो दिन आयोजित हुई परीक्षा में कुल 6912 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 8160 अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी व एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार बाजपेई ने केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली.इधर, शांतिपूर्ण परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद एसटीएफ व इंटेलीजेंस की टीमों ने राहत की सांस ली।

परीक्षा में देरीआधे रह गए अभ्यर्थी

बरेली : पुलिस भर्ती परीक्षा के दोनों दिनों की स्थिति पर गौर करें तो परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या आधे से भी कम रही। परीक्षार्थियों से इस बावत सवाल किया गया तो बताया कि रिक्तियां वर्ष 30 सितंबर 2018 में निकली थी। 22 जनवरी 2019 से आवेदन शुरू हुए थे। 24 फरवरी 2019 फार्म भरने की अंतिम तारीख थी। पूरी प्रक्रिया होने के बाद परीक्षा 2020 के अंत में आयोजित कराई गई। इसी बीच अलग-अलग विभागों में कई भर्तियां निकली जिसमें लोगों का चयन भी हुआ। लिहाजा, देरी के चलते परीक्षा में आधे से कम अभ्यर्थी शामिल हुए। यह भी बताया कि कड़ाके की ठंड में सेंटर इतनी दूर रख दिया गया। इसका भी प्रभाव रहा।