बरेली(ब्यूरो)। सीबीएसई ने फ्राईडे सुबह इंटर व दोपहर में हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट जारी होने की जानकारी मिलने पर स्कूल में स्टूडेंट्स की भीड़ जुटने लगी। स्टूडेंट से ले कर टीचर तक सब ही रिजल्ट सर्च करने लगे। रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स की खोज शुरू हो गई, डीपीएस मैनेजमेंट के अनुसार वहां की 10वीं की छात्रा मेधा व एसआर इंटरनेशनल के मैनेजमेंट के अनुसार उन के स्कूल की छात्रा अवनेशा संयुक्त रूप से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त डिस्ट्रिक्ट में टॉप पर रहीं। वहीं जीआरएम के मैनजमेंट के अनुसार उन के यहां से इंटरमीडिएट की छात्रा नंदिनी सक्सेना ने 98.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। रिजल्ट डिक्लेयर करते ही बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे। वहां पर एक-दूसरे को मिठाई खिला कर टीचर्स ने टॉपर्स की खुशी को सराहा।

जश्न का रहा माहौल
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट फ्राइडे सुबह जारी होते ही स्कूल में स्टूडेंट्स जुटने शुरू हो गए। रिजल्ट से पहले सभी स्टूडेंट्स थोड़ा नर्वस नजर आए, धीरे-धीरे अच्छे नंबर्स से पास होने की जानकारी मिलने पर स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। स्टूडेंट्स ने टीचर्स का आशीर्वाद लिया, साथ ही जो स्टूडेट्स नहीं आ पाए, उन्हें कॉल कर रिजल्ट की जानकारी दी। उस के बाद सब ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी और पास होने की खुशी जाहिर की।

72.5 रहा पासिंग परसेंटेज
सीबीएसई 12वीं एग्जाम में 82 स्कूल्स के 6,783 बच्चे अपीयर हुए थे। इन में से 4,077 छात्र एवं 2,706 छात्राओं ने एग्जाम दिया था। फ्राइडे को जारी हुए रिजल्ट में छात्राओं ने फिर बाजी मार ली, उन का पासिंग पर्सेेंट 79.4 रहा, वहीं छात्रों का 67.9 पर्सेंट था। इस प्रकार कुल पासिंग परसेंटेज 72.5 रही।

दिन भर मिलती रही बधाई
जिले में टॉप करने की जानकारी होने पर दिन भर टॉपर्स के घर शुभकामनाओं के मैसेजेज और कॉल्स आते रहे। घर में आने वालों का मुंह मीठा कराने का सिलसिला चलता रहा, वहीं टॉपर्स ने भी आगे भी इस तरह ही मेहनत करने की बात कही।

छाई रहीं बेटियां
रिजल्ट जब जारी हुआ तो एक बार फिर बेटियां सफलता की बुलंदी पर छाई हुई दिखाई दीं। इस दौरान हाईस्कूल में 82 स्कूल्स के 7565 टोटल स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इन में 4591 ब्वायज तथा 2974 गल्र्स रहे। ब्वायज का पासिंग परसेंटेज 87.98 रहा। वहीं 93.31 गल्र्स पास हुईं। टोटल पासिंग परसेंटेज 90.07 रहा। इस के साथ ही इंटरमीडिएट में 6783 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इन में 4077 ब्वायज तथा 2706 गल्र्स थीं। इन में से 79.4 परसेंट गल्र्स पास हुई, जबकि ब्वायज का परसेंटेज 67.9 रहा। टोटल 72.5 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए।

इन्होंने किया टॉप
इंटरमीडिएट
नाम प्रतिशत स्कूल
नंदिनी सक्सेना 98.2 जीआरएम
मन शर्मा 98.0 एसआर इंटरनेशनल
नंदिनी मेहरोत्रा 97.4 जीआरएम डोहरा ब्रांच

हाईस्कूल
नाम प्रतिशत स्कूल
मेधा सिंह 99.2 डीपीएस
अवनेशा वैश्य 99.2 एसआर
व्योम सक्सेना 98.8 एसआर
जानवी भल्ला 98.6 जीआरएम
अंजनी अग्रवाल 98.6 बीबीएल अलखनाथ ब्रांच