-शहर में रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ी पैसेंजर्स की भीड़, कम पड़ गई बसें

-- डग्गामार वाहनों ने जमकर यात्रियों से की वसूली

बरेली: भाई बहन के प्यार का प्रतीक दूज का त्योहार मंडे को मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर सुख समृद्धि की कामना की। तो वहीं भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट दिए। दूर दराज रहने वाले भाइयों के पास जाने के लिए बहनों को मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा न होने के चलते इस बार रोडवेज पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कई लोगों को तो रोडवेज बस में भी सीट के लिए मुश्किल हुई। शहर में जाम का झाम लोगों को न झेलना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की लेकिन इसके बाद भी कई जगह जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने समय रहते जाम खुलावाकर टै्रफिक को सुचारु करा दिया।

रोडवेज बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़

कोरोना काल में केवल कोविड स्पेशल व त्योहार स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में भी आरक्षण उपलब्ध नहीं है। जबकि जनरल टिकट से पैसेंजर्स यात्रा नहीं कर सकते। ऐसे में लोग रोडवेज से सफर करना काफी मुनासिब समझा। जिसके चलते पुराना बस अड्डा व सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्रियों की जमकर भीड़ देखने को मिली। रोडवेज अफसरों का कहना है कि पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए रोडवेज की बसें बढ़ाई गई है। जिस वजह से रूट से वापस आने वाली बसों को तुरंत ही दोबारा दूसरे रूटों पर भेजा गया। इसके बावजूद यात्रियों को बस के लिए इंतजार करना पड़ा। देर शाम तक बरेली और रूहेलखंड डिपो से करीब 379 बसों को अलग-अलग रूट पर रवाना किया गया। इसके बावजूद बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ देर रात तक बनी रही।