-जोरशोर से मनाने के अरमान कोरोना ने किए बेकार

बरेली: हिन्द की चादर व तिलक जिनयु के रक्षक सिक्खों के 9 वें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब का 400 वां प्रकाश पर्व शनिवार एक मई को था जिसको लॉकडाउन की वजह से शुक्रवार को ही मना लिया गया। सैकडों लोगों ने शताब्दी प्रकाश पर्व की खुशी में श्री सहज पाठ रखा हुआ था जिसकी समाप्ति प्रकाश पर्व पर करने की अपनी ही खुशी थी जिसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सात पालियों में संजय नगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में पाठ की समाप्ति करवाई। वहाँ के हाल में हजार से ऊपर संगत आ सकती हैं जहा हर एक पाली में मात्र 20 से 25 लोगों के होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सका साथ ही हर व्यक्ति मास्क लगाकर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही गुरुद्वारे में प्रवेश कर रहा था। शाम को मुख्य दीवान स्पेशल न होकर रोजना की तरह ही रहा। बताते चलें कि इस बार 400 साल वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों से चल रही थीं बाहर से रागी एवं कथावाचक भी बुक किये गए थे। महान नगर कीर्तन की भी तैयारी थी परन्तु सब कैंसिल कर दिया गया। बताते चलें कि जहाँ बरेली में समुह संगत का अरमान प्रकाश पर्व को मनाने का एक दिन पहले ही मना कर संतुष्ट करना पड़ा।