-फुटेज के आधार पर पुलिस ठगों का लगा रही सुराग
-सूट-बूट पहने हैंडसम पर्सनॉलिटी हैं दोनों ठग
BAREILLY: सूट-बूट पहने इन चेहरों को गौर से पहचान लीजिए और इनसे सावधान भी हो जाइए। ताकि, कहीं आप इनके जाल में न फंसे। ये वो ठग हैं, जिन्होंने सिटी के फेमस डॉक्टर के नाम पर एक ज्वैलर से सोने की तीन चेन ठग लिया था। चालबाजी में माहिर ये ठग वारदात को को अंजाम तो दे गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की निगाहों से नहीं बच पाए। लिहाजा, अब पुलिस इन्हीं फुटेज से दोनों का सुराग लगा रही है।
डॉक्टर के नाम पर बुलाया
फ्क् मई की दोपहर में श्री ज्वेलर के मालिक संजीव वर्मा के पास फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि मानस हॉस्पिटल के डॉक्टर को सोने की चेन खरीदनी है। ज्वेलर ने अपने दो कर्मचारियों को तीन चेन लेकर भेज दिया था। जैसे ही कर्मचारी हॉस्पिटल के बाहर पहुंचे, एक शख्स बाहर आया और पूछा कि चेन ले आए। उसके बाद दूसरा शख्स आया और दोनों अंदर चेन दिखाने के बहाने चले गए। काफी देर बाद भी जब वे वापस नहीं आए तो हॉस्पिटल में जाकर पूछा तो पता डॉक्टर ने चेन मंगाई ही नहीं थी।
थानों को दी गई फोटो
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दो अंजान शख्स दिखे। ये शख्स ही फोन पर बात करते हुए और सामान ले जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों शख्स की फोटो दूसरे थानों को भी दे दी हैं, ताकि ठगों का पता लगाया जा सके।
एक ठग कर रहा फोन पर बात
सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स फोन पर बात करते हुए साफ दिख रहा है। वहीं दूसरा व्यक्ति हाथ में कुछ लेकर सीढि़यों से उतरता हुआ दिख रहा है। दोनों ही शख्स की कद-काठी एक जैसी ही लग रही है। यही नहीं दोनों के बाल बड़े और घने हैं और उनकी मूंछ भी हैं। उनके कपड़े भी अच्छे दिख रहे हैं, जिससे लगे कि वो हॉस्पिटल में ही काम करने वाले शख्स हैं।