बरेली (ब्यूरो)। प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 1459 करोड़ रुपये की लागत से 188 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 482.70 करोड़ रुपये की 117 परियोजनाओं का लोकार्पण और 976.02 करोड़ रुपये की 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार थोड़ा लडख़ड़ाए, लेकिन अन्य विधायकों ने उन्हें संभाल लिया। इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने बीडीए की रामायण वाटिका का माडल देखा। उसकी सराहना की। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इन विभागों की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए), स्मार्ट सिटी परियोजना, नगर निगम, नगर विकास विभाग के जल निगम, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, राज्य सेतु निगम की ईकाई दो, बाढ़ खंड बरेली, जल निगम की सी एंड डी एस यूनिट, राज्य निर्माण सहकारी संघ, यूपी प्रोजेक्ट््स कारपोरेशन लिमिटेड, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक, निर्माण खंड भवन, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग सहकारी संघ, ग्राम पंचायत, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद और राज्य पर्यटन विकास विभाग की ओर से निर्माण कार्य कराए गए।

50 करोड़ रुपये से ऊपर की प्रमुख परियोजनाएं
परियोजना का नाम कार्य (संख्या) लागत

बरेली विकास प्राधिकरण 51 749.37 करोड़
बरेली विकास प्राधिकरण 24 136.08 करोड़

स्मार्ट सिटी परियोजना 15 112.67 करोड़
नगर निगम, बरेली 2 122.98 करोड़

पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दो 16 79.06 करोड़
राज्य सेतु निगम ईकाई दो 4 55.43 करोड़